15 सूत्रीय मांग को लेकर एमएसयू का विशाल छात्र आंदोलन कल जुटेंगे हजारों छात्र
11 मार्च एलएनएमयू चलो आंदोलन का संगठन ने किया हैं घोषणा
कर्पूरी चौक से दोनार नाका 5 मिर्जापुर होते हुए विश्वविद्यालय के लिए निकलेंगे हजारों छात्र

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 11 मार्च एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए तैयारी अब अंतिम समय में आ चुका हैं रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना प्रवक्ता नारायण मिश्रा संदीप सिंह कुंदन राय अभिषेक यादव और प्रतिक सत्संगी ने जानकारी देते हुए कहा की सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं 11 बजे कर्पूरी चौक से दोनार चौक नाका 5 मिर्जापुर होते हुए विश्वविद्यालय के लिए हजारों छात्र अपनी मांगो के समर्थन में प्रस्थान करेंगे! संगठन पिछले 20 दिनों से इस आंदोलन की तैयारी में जूटा हुआ हैं विभिन्न जिला के प्रखंडो से छात्र इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं 15 सूत्रीय मांग को लेकर यह आंदोलन का घोषणा किया गया हैं जिसमें छात्र संघ चुनाव का घोषणा स्नातक पीजी का सत्र नियमित करना शिक्षक कर्मचारी और लाइब्रेरियन की बहाली करना डाटा सेंटर का अनुबंध रद्द करना सभी कॉलेज में छात्रावाश का निर्माण करना सभी कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित करना दूरस्थ शिक्षा निदेशालय और लॉ कॉलेज को पुनः चालु करना विभिन्न कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालु करना एससी-एसटी छात्र और छात्राओं का मुफ्त शिक्षा का पालन करना सभी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करना जैसे प्रमुख मांग शामिल हैं एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन से सकारात्मक पहल का उम्मीद रखते हैं की हमारे सभी मांगो पर काम किया जाएगा 3 दिन पूर्व कई मांग से संबंधित विश्वविद्यालय के द्वारा घोषणा भी किया जा चूका हैं लेकिन हमारी मांग हैं की सभी 15 सूत्रीय मांगो पर पहल किया जाए जब तक सभी मांग पर सकरात्मक पहल नहीं होगा यह आंदोलन जारी रहेगा दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर से छात्र इस आंदोलन में सहभागिता देने का काम करेंगे जिसकी तैयारी संगठन के सदस्य लगे हुए हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal