Breaking News

 • यूनेस्को क्लब एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महाराजा होटल, दरभंगा में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। • सपरिवार मंच तक आकर अबीर-गुलाल लगाकर खूब धमाल मचाया।

यूनेस्को क्लब एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महाराजा होटल, दरभंगा में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।

डॉ मिनी प्रियदर्शीनी , उत्तरी बिहार उद्यान समिति के महासचिव राघवेंद्र कुमार, दरभंगा यूनेस्को क्लब के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारीके नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। सर्वप्रथम यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया एवं उद्यान समिति की अध्यक्षा डॉक्टर लता खेतान के द्वारा आगंतुक सदस्यों एवं मेहमानों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सदस्यों एवं आगंतुक अतिथियों को परिवार के साथ कैटवॉक करते हुए मंच तक आमंत्रित किया गया जिसे मंचासीन पदाधिकारी तथा दरभंगा यूनेस्को क्लब के प्रधान सचिव अमरनाथ शाह, अमन पाठक एवं मीनाक्षी पाठक ने सभी को गुलाल लगाकर स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से बिनोद एवं नीलम पंसारी, मनोरंजन एवं नीलम अग्रवाल , डॉक्टर रामबाबू एवं लता खेतान , रतन एवं आशा खेड़िया, प्रोफेसर समीर वर्मा एवं ममता वर्मा, डॉक्टर ऐ के गुप्ता एवं प्रतिभा गुप्ता, डॉ • बीबी शाही एवं डॉक्टर अलका द्विवेदी, डॉक्टर राजेश द्विवेदी एवं गार्गी द्विवेदी, राजकुमार एवं राजकुमारी माडीवाल, विनोद एवं मधु सरावगी , तरुण मिश्रा एवं रश्मि रूपम मिश्रा , डॉक्टर जगत नायक, डॉक्टर ओम प्रकाश ,डॉ नंदकुमार एवं शशिबाला , डॉ प्रवीर् सिंहा, डॉ आर एन चौरसिया, एस एच अली, कुमार आशुतोष, रामबाबू शाह ,डॉ विनोद शाह, डॉ मधु रंजन प्रसाद , रिंकू कुमार झा, सिद्धू मल, अरुण सराफ, डॉ सुजाता राय, नीरज खेड़िया, मुकेश खेतान,मनोज डोकानिया, राजकुमार पासवान, अजय पासवान, शिवम खेतान,अरुण सरार्,शंकर कुमार,अविनाश, आयुषी बैरोलिया, आशीष श्रॉफ,आतम एवं नीलू सराफ एवं अन्य ने कैटवॉक करते हुए सपरिवार मंच तक आकर अबीर-गुलाल लगाकर खूब धमाल मचाया।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रोफेसर संदीप तिवारी एवं जितेंद्र कुमार मिश्रा ने सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और लुफ्त उठाया।

डाॅ मिनी प्रियदर्शीनी के द्वारा सदस्यों के बीच कुछ खेल प्रतियोगिता करवाई गई तत्पश्चात अमित झा, मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल , राघवेंद्र कुमार आदि ने होलियाना गीत गाकर माहौल बना दिया। कई वरिष्ठ सदस्यों ने सभी को आने वाली होली की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों ने डांस करके धूम मचाया। अंत में सभी आगंतुकों ने लजीज व्यंजनों का लूफ्त उठाया।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …