छात्रसंघ के द्वारा बहुत अच्छी पहल — डॉ चौरसिया छात्र छात्राओं के भीतर सामान्य ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है

छात्रसंघ के द्वारा महाविद्यालय मैं एक सराहनीय प्रयास डॉ मुश्ताक
महाविद्यालय मैं इस तरह के आयोजन प्रत्येक माह होने चाहिए प्रधानाचार्य
छात्रसंघ के द्वारा बहुत अच्छी पहल — डॉ चौरसिया छात्र छात्राओं के भीतर सामान्य ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है

दरभंगा news24live रिपोर्ट राजु सिंह

ये बच्चो के सर्वांगीण विकास मैं सहायक है छात्रसंघ ने महाविद्यालय मैं क्विज प्रतियोगिता करवा कर छात्र छात्राओं के व्यक्तिव विकास के और बहुत ही अच्छा प्रयास किया है महाविद्यालय मैं इस तरह का आयोजन प्रत्येक माह होना चाहिए ! उक्त बातें सी एम कॉलेज, दरभंगा मैं छात्रसंघ (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ) के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विवेकानन्द मेमोरियल प्रतिभा सम्मान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मैं सी० एम कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ मुस्ताक अहमद ने कही!
डॉ चौरसिया ने कहा कि छात्रसंघ के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं के भीतर समाज , देश से संबंधित जानकारियां प्राप्त होगी तथा उनके भीतर पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक जानकारीयो को जानने की रुचि विकसित होगी!
छात्रसंघ के प्रतिनिधि सुधांशु कुमार रवि के सफल आयोजन और संचालन में तथा महाविद्यालय के शिक्षको और छात्रसंघ के निरीक्षण मैं , क्विज प्रतियोगिता सफल रही
इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया , इस
प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम 23 january को घोषित किया जाएगा इसमे विजय प्रतिभागियों को प्रतिभागियो को प्रधानचार्य के हाथों मेडल और प्रमाणपत्र से समानित किया जाएगा , मौके पर कौशल कुमार झा, निखिल कुमार झा, सूरज कुमार ठाकुर , नितेश कुमार यादव,गौतम कुमार, आर्यन कुमार छात्रसंघ प्रतिनिधि के रूप मैं उपस्थित थे,
छात्रसंघ प्रतिनिधि सुधांशु कुमार रवि ने कहा अबसे महाविद्यालय मैं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छात्रसंघ के द्वारा प्रत्येक माह किया जाएगा तथा पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …