मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता को लेकर सी.एम कॉलेज में “मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम के अन्तर्गत व्याख्यान (सेमिनार) आयोजित कर युवाओं को मतदान हेतु जागृत एवं प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही घनश्यामपुर प्रखण्ड के बूथ संख्या -201 में कजीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु संगोष्ठी एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।
उपर्युक्त कार्यक्रम में 100 से ज्यादा जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।
साथ ही जीविका दीदियों ने अपील किया वे अपने-अपने समूह की बैठक में भी चर्चा करते हुए संपूर्ण मतदान हेतु जागरूकता फैलाने का काम करेगें।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घनश्यामपुर एवं प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) ने जीविका दीदियों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
वहीं कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड अंतर्गत हिरौली पंचायत में हरियाली जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली , रंगोली, संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न परियोजना अन्तर्गत तारडीह बूथ नम्बर – 78, केवटी, दरभंगा ग्रामीण बूथ नम्बर – 105,106, बहादुरपुर बूथ नम्बर – 167, 168 मनीगाछी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी बूथ नम्बर – 234 संबंधित सभी परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली, गृह भ्रमण, रंगोली कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, दीवार लेखन, मतदान चौपाल एवं मेंहदी प्रतियोगिता के साथ-साथ फसल कटनी के दौरान मतदाता जागरुकता का भी आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया गया।