रंगोली बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश
मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको और छात्र – छात्राओं ने मतदान के लिए सन्देश देने वाली “रंगोली” का निर्माण किया। इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा दिलीप कुमार ने कहा कि लोक के रंग भी मतदान की जागरूकता को प्रसारित करने में सक्षम हैं। लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन में प्रधानाचार्य ने छात्र – छात्राओं से अपने मत का प्रयोग करने को कहा। कार्यक्रम में डा विकास सिंह, डा गजेन्द्र भारद्वाज, डा नीरज कुमार तिवारी, डा श्यामानंद चौधरी, डा रवि कुमार राम, डा सोनी कुमारी, डा अनिता राय सहित विवेक कुमार, निशु कुमार झा, सुधांशु सिंह झा, ऋषिका कुमारी आंचल कुमारी,खुशबू, नंदनी, साइना कंचन आदि छात्र – छात्राओं ने प्रतिभागिता की।