Breaking News

बेता थाना पुलिस का बड़ा एक्शन • शाहगंज में लक्ष्मी महतो के घर में मिला शराब • बड़ी तस्करी का खुलासा। • शराब के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

Anti Liquor campaign के तहत शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई जारी

 

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के दिशा निर्देश में मध निषेध को प्रभावी बनाने हेतु एवं आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 ईद एवं रामनवमी को स्वच्छ निष्पक्ष भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत आज दरभंगा जिला के सदर अनुमंडल के बेता थाना के थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की लक्ष्मी महतो पिता स्वर्गीय रामचंद्र महतो ग्राम शाहगंज जिन्होंने अपने घर में अवैध शराब का निर्माण भंडारण किए हुए हैं और बिक्री करते हैं इसी सूचना के आधार पर लक्ष्मी महतो के घर छापेमारी किया गया तो छापेमारी के क्रम में 180 ml का 110 बोतल फ्रूटी ऑफिसर चॉइस कुल 19. 800 लीटर विदेशी शराब के साथ लक्ष्मी महतो पिता स्वर्गीय रामचंद्र महतो ग्राम शाहगंज थाना बेता जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर  अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …