Breaking News

 भारतीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता सह् रेड क्रॉस डे मनाने के लिए साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली का शुरुआत कर पूरे दरभंगा शहर में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

भारतीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता सह् रेड क्रॉस डे मनाने के लिए साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली का शुरुआत कर पूरे दरभंगा शहर में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया

सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की शुरुआत माउंट समर कान्वेंट स्कूल पोलो मैदान रोड से की गई वहां जितने भी सदस्य गण थे एवं दूसरे संस्था के सदस्य गण खासकर रोटरी क्लब, हॉर्टिकल्चर सोसाइटी , मारवाड़ी महिला सम्मेलन, यूनेस्को क्लब के काफी सक्रिय सदस्य एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य गण अपने-अपने मोटरसाइकिल के साथ एवं एनसीसी के 50 वॉलिंटियर्स एक साथ सड़क पर कतारबद्ध होकर जमा हुए , । इस कार्यक्रम की अगवाई दरभंगा जिला स्वीप आईकॉन श्री मणिकांत झा ने बुलेट से सभी सदस्यों की हौसला अफजाई के लिए दरभंगा जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी  राजीव रोशन ने झंडा दिखाकर इस रैली की शुरुआत की ,साथ ही  नेहा कुमारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने भी बच्चों के साथ सदस्यों का उस्ताह्वर्धन की । जिलाधिकारी ने सभी दरभंगा वासियों से अपील किये की मतदान अवश्य करें और सब काम छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करें और यहां के प्रतिशत को बढ़ाकर दरभंगा का नाम रोशन करें । उसके बाद रैली समाहरणालय होते हुए लहरिया सराय टावर, लोहिया चौक, नाका नं ६, मौलागंज, नाका नं ५, मिर्ज़ापुर, दरभंगा टावर के बाद सी एम साइंस कॉलेज के पास कृष्णा रेजीडेंसी मे सभा मे तब्दील हुई ।

मंच का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष  राघवेंद्र कुमार एवं  तरुण मिश्रा  के द्वारा किया गया ।  राघवेंद्र कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों स्वागत कर मंचासीन किया । और विभिन्न संस्थाओं से आये पदाधिकारिओं का अभिनन्दन किया । मुख्य अतिथि के रूप में  मणिकांत झा, गेस्ट ऑफ ऑनर  गौरव कुमार यातायात थाना प्रभारी,  पवन सुरेका,एवं  अनिल कुमार जी निदेशक एन सी सी उड़ान ,संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित् कर कार्यक्रम की शुरुआत की । रेड क्रॉस के वाईस चेयरमैन डॉ बी बी शाही ने मचासीन अतिथियों का रेड क्रॉस डे के अवसर पर प्रतिक चिन्ह के साथ मेमेंटो प्रदान किया गया ।   तरुण मिश्रा  ने रेड क्रॉस की उपलब्धि एवं सेवा के बारे मे बताये ।

यातायात प्रभारी ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के साथ साथ सभी लोगों को एक जुट होकर साथ देने की बातें कही । मतदाता जागरूकता के लिए आइकॉन श्री मणिकांत झा ने सबको शपथ दिलाये साथ हि सभी से १००%मतदान् दरभंगा मे देने और दिलवाने पर जोर दिये।उन्होंने अपने द्वारा रचित वोटमनी की कविता के माध्यम से मतदान करने और करवाने की अपील की ।संयुक्त सचिव  अलोक कुमार मुन्ना सिंह ने सभी को रेड क्रॉस डे की बधाई दी साथ ही लोगों को जो बूढ़े बुजुर्ग है उन्हे बूथ तक वाहन् से भी पहुचाने की जिम्मेदारी ली। सचिव मनमोहन सरावागी ने सभी लोगो को रेड क्रॉस सोसाइटी के महत्व को समझाया और सभी लोगों का स्वागत किया । पेट्रान  नीरज खेड़िया ने दरभंगा मतदाता एप्प के बारे मे बताया की इसके माध्यम से आप अपना बूथ एवं लोकेशन प्राप्त कर सकते है ।

इस कार्यक्रम की बुनियाद रखने वाले बिहार राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर रामबाबू खेतान ने शुभकामना के साथ साथ नये सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर सभी मे उत्साह वर्धन का काम किये ।

और अंत मे धन्यवाद ज्ञापन  आतम सराफ  ने दिया । इस कार्यक्रम मे पेट्रान  राजेश बोहरा,  वंदना वोहरा,  लता खेतान, डॉ अल्का द्विवेदी, आयुषी बैरोलिया, डॉ मोना , डॉ गीतेन्द्र ठाकुर, राजकुमार पासवान, आशीष सराफ, राज़ी अख्तर, अबूबाकर, फहद, आशीष खेरिया, मुकेश खेतान, मनोज डोकनिआ, अजय कानोड़िया, डॉ गौतम कानोदिया,  अशोक पोद्दार , आशुतोष कुमार, एवं अन्य सदस्य गणो ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …