जीविका दीदियों ने मेगा कैम्प आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश।
जीविका दीदीयां हस्ताक्षर अभियान चला कर लिख रही मतदाता जागरूकता की नई परिभाषा
“चलिए सब मतदान करें” स्लोगन का सेल्फ़ी लेकर समूहों में साझा कर रही तस्वीर ।
लोकतंत्र के महापर्व में दिया जला मना रही दीपोत्सव
विगत दो माह से चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को अंतिम रूप देते हुए दरभंगा की जीविका दीदियाँ मेगा कैंप आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों को एक मंच पर प्रस्तुत कर 13 मई व 20 मई को मतदान अवश्य करने व सभी को प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान करवाने का दृढ़ संकल्प ले रही हैं। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदियों ने मजबूती से अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। सुबह के प्रभात फेरी से लेकर रंगोली, मेंहदी, डोर टू डोर विज़िट, शपथ सामारोह, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या चैपाल व कैंडल मार्च निकाल कर
लोगों को वोट करने को जागरूक कर रहीं है। अब जिले में मतदान को एक दिन ही शेष रह गया है ऐसे में जागरूकता कार्यक्रम को अधिक गति प्रदान करते हुए जीविका दीदियां संकुल संघ में मेगा कैम्प कर शत प्रतिशत मतदान की रणनीति निर्धारित कर रही हैं इसी क्रम में सदर प्रखंड के साधना फेडरेशन अंतर्गत संचार प्रबंधक राजा सागर व बीपीएम सिकंदर आज़म के
नेतृत्व में मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। संचार प्रबंधक राजा सागर ने दीदियों से अपील करते हुए कहा हमने निरंतर दो माह से जागरूकता कार्यक्रम चलाया है अब 13 मई को सुबह सवेरे ही अपना वोट डालकर अन्य बचे हुए वोटरों को मतदान करने को प्रेरित करे,
मतदान के महापर्व में एक भी वोटर ना छूटे सुनिश्चित करेंगी तभी हमारा यह अभियान सफल हो पाएगा। बीपीएम सिकंदर आजम ने दरवाजा- दरवाजा जाकर सभी को जागरूक कर मतदान करवाने की बात कही वहीं सामाजिक प्रबंधक नरेश कुमार ने दरभंगा का मतदान एप्प के बारे में बताते हुए मतदान के दिन सभी को सजग और सक्रिय रहने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका दीदियों ने दीप जला कर दीपोत्सव मना कर किया। रुकमणी समूह की अंजाना श्रीवास्तव ने कहा लोकतंत्र में चुनाव हमारा सबसे बड़ा पर्व है हम लोग इसे पूर्ण उत्साह से महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने रंगोली बना व मेहंदी लगा वोट करने का सुंदर संदेश दिया।
हस्ताक्षर अभियान के तहत हजारों दीदियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को सशक्त किया। जीविका समूह से जुड़ने के बाद 1 लाख 80 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने हस्ताक्षर करना सीखा है। शीला देवी ने बताया मैं पढ़ी लिखी नहीं हूँ ज़ब जीविका समूह से जुड़ी तो समूह की दीदियों ने मुझे हस्ताक्षर करना सिखाया, अब मैं अंगूठा नहीं लगाती, अपना सिग्नेचर करती हूँ। कार्यक्रम में बनाए गए सेल्फ़ी पॉइंट “चलिए सब मतदान करें” स्लोगन का सेल्फ़ी लेकर जीविका दीदीयां समूहों में तस्वीर साझा कर अनुकूल वातावरण निर्मित कर रही हैं ।
डीपीएम डा0 ऋचा गार्गी की अगुवाई में सभी दीदियों ने मतदान का शपथ लिया व जागरूकता रैली निकाल कर व जीविका दीदियों ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान करवाना है आदि नारों के साथ संकुल संघ क्षेत्र में घर घर दस्तक दिया। इस क्रम में मतदाता जागरूकता से संबधित पोस्टर व पम्पलेट आदि का वितरण कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। डीपीएम ने कहा अधिक से अधिक मतदान करवाने के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीविका दीदीयां कोई कसर नहीं छोड़ रही, हर स्तर पर बढ़-चढ़ कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है सुदूर से सुदूर क्षेत्र के हर घर हर दरवाजे तक जीविका दीदीयां पहुँच कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दे रही हैं। साधना फेडरेशन की निभा देवी, मंजु कुमारी व बबीता देवी ने चलु चलु यै दीदी मतदान करय छी, देश के भाग्य के निर्माण करय छी। मैथिली गीत गाकर सभी का मनोरंजन व उत्साहवर्द्धन किया। मौके पर जिला से विषयगत प्रबंधक नरेश कुमार, आशीष कुमार, मनोरमा मिश्रा, संतोष चौधरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेगा कैम्प के विभिन्न गतिविधियों को सफलता से संचालित करने के लिए क्षेत्रीय समन्वयक सुजाता कुमारी सीसी रिंकू कुमारी, रश्मि कुमारी कैडर भागीरथ पासवान, रणधीर कुमार सिंह व अलिन्द्र चौधरी के साथ सैकड़ों सीएम दीदीयां मौजूद थी।