सीएम कॉलेज दरभंगा में “मतदाता जागरूकता” कार्यक्रम का हुआ – आयोजन
“भारत लोकतंत्र का जनक”—- प्रधानाचार्य, सीएम कॉलेज, दरभंगा
लोकतंत्र की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी—अखिलेश कुमार राठौर, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी, रासेयो, सीएम कॉलेज दरभंगा

महाविद्यालय परिवार चुनाव एवं मतदान सहयोग के लिए तन-मन से समर्पित —-डॉ अभिमन्यु कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस इकाई, सीएम कॉलेज, दरभंगा
महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों -छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता प्रपत्र वितरित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. मुस्ताक अहमद जी ने कहा कि भारत में अभी लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है और इस पर्व की ओर पूरे विश्व की निगाह है क्योंकि भारत लोकतंत्र का जनक है और बिहार की वैशाली इस महापर्व के उद्भव -विकास का मूल स्रोत है , इसलिए हम सब का दायित्व है कि इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर रखें एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागी बनें और लोकतंत्र की सुरक्षा एवं संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए देश हित में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनें। चुनाव के माध्यम से ही हम अपने सरकार, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों का चयन करते हैं। हमारी संस्था प्रत्येक लोकसभा विधानसभा एवं पंचायत और निकाय के चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं, इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए आज भी हम कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिसके लिए हमारे कार्यक्रम पदाधिकारी , शिक्षक एवं कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं धन्यवाद के पात्र हैं। मैं इस कार्यक्रम के आयोजनके लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और सबको निष्पक्ष निर्वाचन में सहभागिता करने के लिए आह्वान करता हूं
इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हम सब की जिम्मेवारी है और इसका सबसे सटीक उपाय यह प्रयास है कि निर्वाचन प्रणाली स्वच्छ , निष्पक्ष, पारदर्शी एवं जनमत पर आधारित हो । किसी प्रकार के प्रलोभन या दबावों में आकर किया जाने वाला मतदान स्वस्थ लोकतंत्र का पैमाना नहीं है।
इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता पत्र का वितरण किया जा रहा है छात्र-छात्राएं अपने गांव बस्ती, मोहल्ले, टोले में जा जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और देश हित में काम करने वाले जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।
इस अवसर पर डॉ मोहम्मद शाकीर आलम सहायक प्राध्यापक ,वाणिज्य विभाग ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं प्रत्येक विभाग में जा-जाकर मतदाता जागरूकता प्रमाण पत्र का वितरण कर रहे हैं ।इससे न केवल उनमें जागरूकता फैल रही है बल्कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो रहा है और इस कार्यक्रम के आयोजन में हम सबको अत्यंत प्रसन्नता भी महसूस हो रही है।
इस अवसर पर छात्र सफीना ने जन जागरूकता अभियान को प्रचारित-प्रसारित करने का फैसला किया और अपने कई सखी-सहेलियों को भी इस कार्यक्रम में सहभागिता बनाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के शिक्षिका डॉक्टर रितिका मौर्या, डॉक्टर शाकीर आलम, डॉक्टर आलोक कुमार, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ललित कुमार शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार राठौर, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार , सहायक प्राचार्य डॉक्टर रीता दुबे, डॉक्टर मीनाक्षी राना , डॉक्टर रूपेंद्र झा, डॉक्टर बिंदु चौहान , डॉ आलोक कुमार राय, समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार, राजनीति विभाग के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार बरियार , डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव (लेफ्टिनेंट, एनसीसी पदाधिकारी) सहित अनेक शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal