Breaking News

अप्रासंगिक – रविशंकर तिवारी (अंतरिम प्रशासक,पूअर होम) कामेश्वरी प्रिया पूअर होम के पूर्व सचिव द्वारा

पूअर होम के पूर्व सचिव द्वारा बुलाई गई बैठक अप्रासंगिक – रविशंकर तिवारी (अंतरिम प्रशासक,पूअर होम)
कामेश्वरी प्रिया पूअर होम के पूर्व सचिव द्वारा

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

25/01/2020 को आर. बी.मेमोरियल हॉस्पिटल,बेंता, लहेरियासराय के सभागार में बुलाए गए बैठक से जिला प्रशासन का कोई सरोकार नहीं हैं।आयुक्त,दरभंगा के आदेश से उक्त बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोई सम्मलित नहीं होगा । उक्त बातें सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सह पूअर होम के अंतरिम प्रशासक रविशंकर तिवारी नें कहीं। साथ उन्होंनें पूर्व महासचिव द्वारा बुलाए बैठक की बैद्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत जल्द उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में बनी प्रमंडलीय आयुक्त,दरभंगा की अध्यक्षता में बैठक होगी जिसमें न्यायादेश के परिपेक्ष्य में तार्किक परिणति तक पहुचानें हेतु जरूरी निर्णय लिए लिए जाएंगे।आगें अंतरिम प्रशासक श्री तिवारी नें कहा कि आयुक्त दरभंगा के आदेश से आनें वालें गणतंत्र दिवस में पूअर होम परिसर में ध्वजारोहण के लिए वहीं अधिकृत हैं। अनाथों के हक में हाईकोर्ट द्वारा मानित पक्षकार प्रो.जयशंकर झा नें संस्था के पूर्व सचिव रमण कुमार वर्मा द्वारा बुलाए गए बैठक पर घोर आश्चर्य ब्यक्त करतें हुए कहा कि जिनके प्रबंधन के समय संस्था को काला सूची में डालकर फंडिंग बंद कर दी गई साथ ही मानबाधिकार आयोग एवं पटना उच्च न्यायालय नें प्रश्नचिन्ह लगाया तथा प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति के स्थलीय निरीक्षण एवं समिति के मंतव्य नें भी घोर अनिमियतता की पुष्टि की हैं। आगे आयुक्त,दरभंगा के अनुसंशा एवं 105 पेज के जांच रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय महत्व के संस्था का निबंधन तक भंग हो गया। फिर फिर वों किस नैतिकता से पूअर होम के लेटर पैड एवं अन्य होम के संसाधनों का उपयोग कर सकतें हैं । आगें पक्षकार प्रो.झा नें आयुक्त,दरभंगा से आग्रह करतें हुए कहा कि भ्रम की स्थिति से आम जनमानस को निकाल संस्थापक महाराजा की मूल भावना एवं उच्च न्यायालय के न्यायादेश को तार्किक परिणति तक पहुचातें हुए अनाथों के पुनर्वास सुनिश्चित करनें अपील की।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …