Breaking News

कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन नहीं कराने वाले छात्र/छात्राओं भी तत्काल करा सकते है अगले कक्षा में नामांकन : डी.पी.ओ 

 

कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन नहीं कराने वाले छात्र/छात्राओं भी तत्काल करा सकते है अगले कक्षा में नामांकन : डी.पी.ओ

 

 

दरभंगा    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) द्वारा बताया गया कि प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2024 में 10वीं एवं 12वीं के उत्तीण छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा भेजा जा रहा है।

उपर्युक्त के आलोक में उन्होंने जिले के सभी संबंधित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं +2 परियोजना उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन नहीं कराने वाले छात्र छात्राओं को भी तत्काल 10वीं/12वीं का अंक पत्र, सी.एल.सी, एस.एल.सी देना सुनिश्चित करें तथा 10वीं उत्तीर्ण छात्रों का 11वीं कक्षा में नामांकन लिया जाए।

 

 

 

Check Also

दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश के तैयारी हेतु लिखित परीक्षा

🔊 Listen to this   दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल …

14:38