दरभंगा महोत्सव समिति तथा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वधान में कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन एमएलएसएम कॉलेज पर किया गया।
दरभंगा महोत्सव के अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती के शुभ अवसर कर्पूरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं आयोजन का मुख्य उद्देश्य छेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना हैं दरभंगा शहर के तमाम कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों के छात्र इस प्रतिभा खोज में शामिल हुए जहाँ लगभग 400 से 500 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए आयोजन समिति के सचिव अमन सक्सेना ने कहा कर्पूरी प्रतिभा खोज का यह दूसरा साल हैं पहले वर्ष में यह प्रतियोगिता काफी विवाद में रहा था जहाँ एन मौके पर सीएम कॉलेज ने आचार संहिता का हवाला देकर प्रतियोगिता करने से मना कर दिया था जिसके बाद यह प्रतियोगिता एलएनएमयू के कुलसचिव कार्यालय के आगे किया गया था आयोजन समिति के द्वारा तभी से इसे बड़े स्तर पे करने का सोचा गया था जिसे आज एमएलएसएम कॉलेज पे किया गया हैं आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता में सबसे जाएदा अंक लाने वाले 30 छात्रों को 16 फ़रवरी को जुबिली हॉल में सम्मानित किया जायेगा जहाँ पर छात्रों के लिए केर्रिएर कौंसिल का भी आयोजन किया गया हैं जहाँ पर विभिन्न छेत्र से आए हुए बुद्धिजीवी तबका के लोग छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच भी देंगे कार्यक्रम में आईआईटी,इसरो के कई नामी गिरामी लोग भी आ रहे हैं वो छात्रों को मोटिवेट करेंगे की किस तरह से अपना केर्रिएर को आगे बढ़ा सकते हैं कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा,इंजीनियर आर. ई खान,तबरेज़ आलम,एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्याभूषण राय,रिव्यू कमिटी के सदस्य गोपाल चौधरी ने छात्रों के बिच जाकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया इंजिनियर आर.ई. खान ने कहा इस तरह के कार्यक्रम लगातार होनी चाहिए जिससे बच्चों के प्रतिभा निखर सके यह देखकर काफी ख़ुशी हो रही हैं की इंटरमीडिएट के छात्र इसमें पार्टिसिपेट किये हैं छात्र दुनिया को जानने के लिए काफी उत्सुक होते हैं उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए आयोजन समिति के सदस्य प्रखर झा,अर्जुन सिंह,मिहिर झा,अजित पंडित,नीरज झा,उज्जवल मिश्रा आदि ने कहा दरभंगा महोत्स्व पांच दिवसीय कार्यक्रम हैं जिसकी शुरूवात पाग शोभा यात्रा से हुई थी जिसके बाद कार्यक्रम को विश्वविद्यालय चौरंगी के समीप किया गया जहाँ पर दरभंगा राज के 150 वर्ष पूर्व की तस्वीर को लोगो से साझा किया गया था कार्यक्रम का अगला पड़ाव रक्तदान शिविर से संपन्न हुआ था जहाँ ब्लड बैंक में ब्लड के उपलब्धता नहीं होने के कारण कम ही तादाद में ब्लड डोनेट किया जा सका वहीं आज कर्पूरी प्रतिभा खोज के माध्यम से तीसरे दिन का कार्यक्रम का समापन हुआ प्रतियोगिता में सामन्य स्तर के जीके जिएस से प्रश्न पूछे गए थे जहाँ विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानो के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल बनाने का काम किया मौके पर एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा,संयुक्त सचिव आदित्य,महासचिव रुपेश झा,कौंसिल मेंबर अभिषेक कुमार झा,अंगद कुमार भारती, सुशांत कुमार,गौरव झा,अभिनाश कुमार,शिवांगी कुमारी,सुधांशु झा, अंकित गुप्ता,मनीष पाण्डेय आदि मौजूद थे
भवदीय
अमन सक्सेना