Breaking News

 मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया ।

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया ।।

नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में डबल इंजन की सरकार ने तमाशा बना कर रख दिया है इस देश के मेधावी छात्र के साथ।अभी नीट यु जी 2024 परीक्षा मे पेपर लीक मामला के विरोध मे लहेरियासराय टॉवर पर शिक्षा‌ मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता सह मिथिलावादी नेता अभिषेक कुमार झा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि

अभी NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर ही बवाल मचा हुआ है, अब 2 दिन पहले आयोजित हुई UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द करना पड़ा।देश में पिछले 5 साल में 43 भर्ती परिक्षाओं का पेपर लीक हुआ ।इन पेपर लीक का सीधा असर 1.75 करोड़ अभ्यर्थियों पर पड़ा।

क्या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार तथा उनके विफल शिक्षा मंत्री यह समझते हैं कि पेपर लीक और परीक्षाओं के रद्द होने से लाखों युवाओं पर और उनके परिवारों पर क्या बीतती है?

बिहार से लेकर गुजरात और हरियाणा यह शिक्षा माफिया इतने बेख़ौफ़ क्यों हैं? शिक्षा माफिया का तार सत्ता और विपक्ष सभी दल से क्यों जुड़े होते हैं? इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रश्न पत्र लीक मे बरे बरे दलों से जुड़े हैं। हम पूछना चाहते हैं की हम कैसा डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर बनाना चाहते हैं। सरकार संलिप्त माफिया पर सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में निष्पक्ष परीक्षा हो, इसके लिए प्रभावी कानून बनाई जाए, अन्यथा आम जन अब समझ चुकी है, माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और पेपर लीक पर रोक नही लगा तो बहुत जल्द राज्य ब्यापी आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन के अवसर अयोजित सभा को मधुबनी जिला अध्यक्ष अंकित आजाद भी सम्बोधित किया । मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल , यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अनीश चौधरी ,रूपेश कुमार झा,रणवीर कुमार ,रवि कुमार ,सुमन कुमार ,रूपेश कुमार झा ,अमित मिश्रा , पंचानंद झा ,रजत रंजन ,आदर्श कुमार ,सुमन कुमार ,संधीर यादव

रचना विभव झा ,विकाश यादव ,कृष्मोहण झा , रणवीर कुमार ,आर्यन भट्ट , विकास कुमार ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …