Breaking News

बिहार में नाव हादसा , कोसी की तेज़ धार में डूबा नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा व गोलमा डीह के बीच बड़ी नाव पलटने कई लोगो का लापता होने की दुःख जानकारी मिल रहा है। इसी जगह पर विगत 2 से 3 महीना पूर्व आंदोलन किये थे और घटना स्थल पर पुल निर्माण का मांग किये थे। न निवर्तमान सांसद संज्ञान में लिया न ही विधायक संज्ञान में लिया नही कोई अधिकारी संज्ञान में लिया है जिस बजह से आज बड़ी घटना घटी है इसका जिम्मेदार कौन।

 

गोलमा निवासी राजा कुमार पिता विन्देशरी राय सहित लोगो और बच्चों अभी लापता है।

स्थानीय व जिला प्रशासन और बिहार सरकार आखिर जनताओ के जान से कब तक खेलेंगे

जब वोट बहिष्कार किया जा रहा था तो लगातार अधिकारी अपने नाकामी को छुपाने में लगे रहे।

हम जिला प्रशासन व बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को उचित न्याय व 50 लाख आपदा राशि देने का मांग करते हैं समाजसेवी त्रिभुवन कुमार

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …