Breaking News

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन के अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 

राजस्व से संबंधित मामलों की हुई समीक्षा बैठक

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन के अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2,आधार सीडिंग, लगान वसूली, समपरिवर्तन,सैरात, लंबित दाखिल खारिज आवेदन, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, सरजमीनी सेवाएं,ऑपरेशन भूमि दखल देहानी,लोक भूमि अतिक्रमण,भूमि विवाद से संबंधित मामले, भू-समाधान पोर्टल,जल-जीवन-हरियाली,अपर समाहर्ता न्यायालय से संबंधित, आंतरिक संसाधन आदि के बिंदुओं के संबंध में सभी अंचलाधिकारी से फीडबैक लिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को ऑनलाइन म्युटेशन में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का शख्त निर्देश दिया।

उन्होंने 63 दिन से अधिक वाले मामलों का समीक्षा करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया तथा, जिनके लॉगिन में ज्यादा मामला लंबित है उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दरभंगा सदर/बेनीपुर/बिरौल को वैसे लंबित मामलें, जो 63 दिन की अवधि को पार कर चुके है, उसे स्वतः संज्ञान लेकर विलम्बित दिवस के लिए निर्धारित जुर्माना राशि संबंधित अंचलाधिकारी पर अधिरोपित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को जमाबंदी पंजी के साथ आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने पूर्व के सभी भू-लगान रसीद को प्राप्त हेतु जिला स्तर पर रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता को अभिलेख सत्यापित कर लेने को कहां।

 

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल/बेनीपुर एवं सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …