दरभंगा
सीपीआई सीपीएम भाकपा माले एस यूसीआईसी की संयुक्त बैठक दिलीप भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ

जिसमें 25 जनवरी 2020 को भगत सिंह चौक के समीप मानव श्रृंखला में कतार वध खड़े हो रहे लोगों पर संप्रदायिक शक्तियों द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह लोग योजना बद्ध तरीके से दंगा करवाने की साजिश रच रहे हैं।
बैठक में महात्मा गांधी के शहादत दिवस दिनांक 30 जनवरी 2020 को जिला समाहरणालय के धरना स्थल पर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ 12:00 बजे से हजारों की संख्या में NRC,CAA,NPR के विरोध में जन सत्याग्रह करेंगे और इस काले कानून के वापसी के मांग किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि 29 जनवरी 2020 को बहुजन समाज मोर्चा के आवाहन पर आयोजित भारत बंद का वामपंथी दल समर्थन करेगी। तथा वामपंथी दल के नेताओं ने चंपारण से 31 जनवरी 2020 से भारत बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ NRC,CAA,NPR विरोधी अभियान यात्रा दिनांक 4 फरवरी 2020 को दरभंगा आगमन के अवसर पर आयोजित जाले, दरभंगा राज मैदान एवं अलीनगर में होने वाली आम सभाओं जिसमें जेएनयू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार सहित राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर के कई नेता संबोधित करेंगे सभा में बड़े पैमाने पर आम अमन पसंद लोगों को भाग लेने की अपील की है बैठक में सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, वरुण कुमार झा, भाकपा माले के जिला सचिव निश्चिंत धर्मेंद्र यादव सीपीआई के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, एस यू सी आई सी के सुरेंद्र दयाल सुमन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील किया है कि आंदोलन में भाग लेकर सहभागी दर्ज करावे।
सीपीआई जिला सचिव
नारायण जी झा
सीपीआईएम
जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत
एस यू सी आई सी
सुरेंद्र दयाल सुमन
भाकपा माले जिला सचिव
बैजनाथ यादव
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal