04 सितम्बर को किया जाएगा उर्दू भाषी प्रोत्साहन राज्य योजना अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया गया कि निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत मैट्रिक,इंटर एवं ग्रेजुएशन तथा समकक्ष स्तर की शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी के बीच अंकित विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 04 सितम्बर 2024 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे प्रेक्षागृह-सह-कला प्रदर्शनी केन्द्र,लहेरियासराय में किया जाएगा ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय निम्न प्रकार है- मैट्रिक समक्ष वर्ग समूह के विद्यार्थी हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय नज़्म और रुबाई: तारीफ व तौजीह है।
इसी प्रकार इंटर समकक्ष के विद्यार्थी हेतु फन अफसाना निगारी एक जाएजा है,
ग्रेजुएशन समकक्ष वर्ग समूह के विद्यार्थी हेतु नावेल निगारी आगाज़ व एरतका है।
चयनित प्रतिभागियों को अधिमान क्रम से प्रोत्साहन सम्मान प्रदान किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को निर्देश दिया गया है कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में सभी वर्ग समूहों से प्रेक्षागृह-सह-कला केंद्र लहेरियासराय दरभंगा में 25-25 छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएंगे एवं स्वयं भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे।
डी एम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज योजना अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा।
मैट्रिक/ इंटर तथा ग्रेजुएट स्तर के मान्यता प्राप्त मदरसा सहित संस्थाओं के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य सेना अपने-अपने संस्थानों से भी छात्र/छात्राओं द्वारा इस प्रतियोगिता के वाद-विवाद में भाग लेने हेतु जिला उर्दू भाषा कोषांग राजभाषा, समाहरणाला दरभंगा उपलब्ध कराने हेतु सूचित करेंगे।
प्रतिभागी संस्थान के परिचय पत्र के साथ सीधे जिला उर्दू भाषा कोषांग में भी नि:शुल्क निबंधन करा सकते हैं।