Breaking News

दरभंगा News24 लाइव देखे खबर देश विदेश की

ग़ांधी क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक के चाचा से बदमाशों ने 2 लाख 69 हजार व स्कूटी लूटी

गांधीपार्क क्षेत्र के कमालपुर बाईपास रोड पर रविवार की देर शाम कमालपुर हाईवे पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप के स्वामी अभयराज सिंह निवासी बेला मार्ग विष्णुपुरी के चाचा शैलेंद्र सिंह स्कूटी पर पंप का 2 लाख 69 हजार लेकर घर लौट रहे थे जब वह हाईवे पर नीचे जैसे ही आए तभी बाइक सवार युवकों में से एक ने उनके सिर पर किसी चीज से प्रहार किया। शैलेंद्र सिंह सिर में चोट लगने से गिर पड़े। बाइक सवार युवकों ने इनकी जेब से रुपए व स्कूटी लूट ली और भाग गए। घायल शैलेंद्र पाल सिंह ने तत्काल सूचना अभय राज सिंह को दी।अभय राज ने पुलिस और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उधर इस घटना से पेट्रोल पंप मालिकों में आक्रोश व्याप्त है वही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

अतरौली में सांड को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, मौके पर पति पत्नी की मौत
अतरौली में सांड को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई। मौके पर कार में सवार पति पत्नी की मौत हो गई।संजय सक्सेना (45वर्ष)पुत्र स्व. मुरारी लाल सक्सेना मधु सक्सेना पत्नी संजय सक्सेना मैनपुरी मोहल्ला कटरा जो एक शादी में अलीगढ़ आये हुए थे।सुबह विदा करने के बाद चन्दौसी जा रहे थे। विशाल सक्सेना जो मुरादाबाद के रहने वाले है सुबह धर्मपाल चंदौसी जब अतरौली रामघाट रोड के निकट ग्राम ककेथल के पास पहुंचे तो सांड को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई। जिसमे दोनों पति पत्नी की मौत मौके पर हो गयी और 2 लोंगों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुची, पुलिस ने मौके पर जाकर परिजनो को सूचना दी, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया और जो घायल थे उन्हे भी अलीगढ़ रेफर कर दिया।मौके पर परिजन आए, परिजनों का कहना है कि एम्बुलेंस 2 घण्टे लेट हो गयी वरना दोनों को बचाया जा सकता था।

एएमयू वीसी को काले झंडे दिखाने के मामले में जेल गए छात्र को मिली जमानत
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के एएमयू चुंगी गेट के पास रोड जाम करके देर रात तक प्रदर्शनकारियों को राहत मिल गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर एएमयू वीसी को काले झंडे दिखाने के मामले में 4 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए थे। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने 3 छात्रों को छोड़ दिया था। लेकिन एक छात्र के खिलाफ धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया गया था। जिसको रिहा कराने के लिए देर रात तक हजारों की भीड़ सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करती रही। हालांकि पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद देर रात करीब 1:00 बजे जाम खोल दिया गया। आज अहमद मुज्तबा फ़राज़ नाम का छात्र जो कि जेल में था उसे एसीएम कोर्ट से एक एक लाख के मुचलके पर जमानत मिल गई और छात्र को जेल से रिहा भी कर दिया गया है।

गंगीरी कस्बे में गृह कलेश में फांसी लगाकर युवक ने दी जान गंगीरी कस्बा में रविवार की शाम एक युवक ने गृह कलेश के चलते घर में फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली ।कस्बा गंगीरी निवासी (30 वर्षीय) सुभाष चंद्र पुत्र धनसिंह गृह कलेश के चलते काफी परेशान था।रविवार की शाम उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।इसकी जानकारी होने पर परिजन इसको लेकर मेडिकल कॉलेज आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अकराबाद क्षेत्र में युवती की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत, हत्या का आरोप
अकराबाद थाना क्षेत्र के कौडियागंज निवासी शहबाज की शादी वर्ष 2013 में कुरैया (28 वर्षीय)पुत्री अलीयारी निवासी अल्लाहगंज शाहजहांपुर के साथ हुई थी।इसके कोई संतान नहीं थी। इसका पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।इसी कलेश के चलते कुरैया ने रविवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसकी जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए,जहां उसकी मौत हो गई। शाम को परिजन शव को दफनाने कब्रिस्तान में ले गए।इस बीच मृतका के मायके वालों ने सूचना मिलने पर पुलिस को हत्या का आरोप लगाते हुए जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्रिस्तान से कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराया है।मृतका के पिता का आरोप है कि शहबाज कार की डिमांड करता था और कुरैया का उत्पीड़न कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पशु विभाग द्वारा नगला आलिया में लगाया गया पशु आरोग्य मेला
गंगा यात्रा व ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम नगला आलिया में पशुआरोग्य शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग द्वारा किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रमेन्द्र व नोडल अधिकारी डॉ मेघश्याम उपमुख प0चि0आ0 एवं टीम द्वारा ग्राम में 212 पशुओं का टीकाकरण व सामान्य रोगों की चिकित्सा हेतु दवाएं वितरित की गई।पशुपालन निदेशालय से आये नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक व सीवीओ डॉ केपी वार्ष्णेय द्वारा पशुपालकों को तराई क्षेत्र में आंतरिक पेट के कीड़ों व मिनरल की कमी से होने वाले रोगों के लक्षण व उनके उपचार की जानकारी दी गयी।आज को पशुआरोग्य शिविर ग्राम सांकरा विकास खण्ड गंगीरी (अतरौली) में आयोजित किया गया।पशुपालन की टीम के द्वारा कुल 346 पशुओं का टीकाकरण व सामान्य रोगों की चिकित्सा की गई।नोडल अधिकारी द्वारा पशुपालकों को पशुपालन व्यवसाय से उनकी आय दुगनी करने हेतु समेकित पशुपालन करने हेतु प्रेरित किया।

हैरीटेज इन्टरनेशनल बिजनेस स्कूल के प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह पर फैहराया गया तिरंगा
हैरीटेज इन्टरनेशनल बिजनेस स्कूल ताला नगरी के बीएड विभाग के शिक्षक अभ्यार्थियों के जोश को देखकर हर कोई ठिठक गया जब महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या सुमन वाला वरिष्ठ प्राधायापक शर्मिला कुदुदशी, पूजा जोशी,चंचल सिंह,उमेश चन्द्र आदि के साथ कालेज के प्रबन्धक समिति के सदस्य वी के. चौधरी ने तिरंगे झंडे को लहराकर 71वें गणतंत्र दिवस का सम्मान किया और उच्च स्वर में राष्ट्रीय गान के साथ वन्देमातरम का जय घोष किया।समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी व शिक्षक ने भारत के गणतंत्र की गरिमा का गुणगान किया।इस अवसर पर निदेशक उच्चशिक्षा विभाग प्रयागराज के द्वारा प्राप्त गणतंत्र दिवस का संदेश पढा गया। कालेज की प्राध्यापिका शर्मिला कुददुशी ने स्वरचित देश गान की प्रस्तुति दी।मिष्ठान्न वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

विश्व हिंदू महासंघ ने किन्नरों के समूह द्वारा अवैध वसूली रोकने के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दीया शिकायती पत्र
विश्व हिंदू महासंघ ने बताया कि नया बस स्टैंड सारसौल बाईपास पर लगातार किन्नरों के समूह द्वारा अवैध वसूली हो रही है।किन्नरों के समूह द्वारा सभी बसों में चढ़कर जबरन 10 व ₹20 रुपए वसूले जा रहे है।मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए व्यक्ति को बेइज्जत किया जाता है।गाड़ी में बैठे हुए महिला बच्चे आदि की भी कोई परवाह नहीं की जाती लोगों की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी।इसी संबंध में एक शिकायती पत्र एसएसपी को विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष संदीप कुशवाहा द्वारा दिया गया,जिसमें इस समूह पर कार्यवाही की मांग की गई।

अलीगढ़ के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों ने मनाया 71वां गणतंत्र दिवस
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुये कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल की अनुपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानप्रकाश सक्सैना ने राष्ट्रध्वज फहराया।इस अवसर पर वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों ने ये शपथ ली कि हम राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सामाजिक समरसता के लिये निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।ध्वजारोहण के पश्चात समस्त कांग्रेसजनों ने राष्ट्रगान गाया।उसके उपरान्त कांग्रेसजनों में मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर कांग्रेसजनों में विजयलक्ष्मी सिंह, रुखसाना बेग़म,गोपीचंद गुप्ता, नौशाद कुरैशी,हरिओम शर्मा, सी.पी.गौतम,शाहिद खान, इमरान निजामी,शाहिद शैख़, सत्येन्द्र सारस्वत,अमजद हुसैन, ऋषि भारद्वाज,एस.एम.शाहिद, बिहारीलाल सैनी,रफीक़ शेरवानी, एस.एम.शेहरोज़,अनिल चौहान, प्रेमपाल सैनी,सुभाष भारद्वाज,इं. आर.के.दीक्षित,मोहम्मद मुजीब, हबीब मलिक,सौरभ पाराशर, अहमर अली,कृष्णप्रताप सिंह, इस्लाम खान,सनी कुमार,अरीबा खान आदि थे I

गणतंत्र दिवस पर लालाराम श्री देवी महाविद्यालय अतरौली में ध्वजारोहण कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लालाराम श्री देवी महाविद्यालय अतरौली में अतरौली कोतवाली के थानाध्यक्ष राजीव सिरोही तथा महाविद्यालय के सचिव राम अवतार शर्मा तथा प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । डी एल एड की छात्रा शिखा को अलीगढ़ ओलंपिक में पावरलिफ्टिंग कुल 285 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा अलीगढ़ स्ट्रोंग वूमेन का खिताब अपने नाम किया जिसके लिए सचिव तथा प्राचार्य ने उन्हें सम्मानित किया ।

गणतंत्र दिवस पर हिन्दू मुस्लिम समाज सेवा संस्था के कार्यालय पर फहराया गया झंडा
गणतंत्र दिवस पर हिन्दू मुस्लिम समाज सेवा संस्था कार्यालय जीवनगढ़ पुलिया बाई पास रोड पर झंडा फहराने का कार्यक्रम किया गया,झंडा संस्था अध्यक्ष एवं पार्षद शाकिर अली के द्वारा फहराया गया , संस्था अध्यक्ष ने झंडा फहराने के बाद बहा मौजूद सभी लोगों को 26 जनवरी के बारे में समझाया और संविधान की जानकारी दी । इस मौके पर सरफ़राज़ भाई,आसिफ, इमरान , शाहरुख़,फरीद,डॉ जाहिद, जमील,बंटी,ज़ाकिर,आमिर, इलियास,इकवाल,साजिद, आदि लोग मौजूद रहे।

नए एंटी बैक्टीरियल पदार्थ से बनाया जा सकता है स्मार्टफोन का बाहरी कवर
एक नए एंटी बैक्टीरियल पदार्थ की खोज की गई है जिससे स्मार्टफोन का बाहरी कवर बनाया जा सकता है।यह कवर घातक वायरस और बैक्टीरिया को फैलाने से रोकने में मददगार साबित हो सकता है।ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक थ्री डी प्रिंटेड पदार्थ बनाया है जो ऐसे बैक्टीरिया का खात्मा कर सकता है,जो एंटीबायोटिक से भी नहीं मरते जैसी की एमआरएसए। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पदार्थ को रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले उत्पाद अस्पतालों,दरवाजों के हैंडल,खिलौने और कई अन्य जगह पर किया जा सकता है। यह पदार्थ रोगाणुओं को फैलने से रोक कर कई लोगों की जान बचा सकता है।

पुलिस ने चेकिंग में 12 वाहनों के काटे चालान,मौके पर एक वाहन को सीज किया गया
अलीगढ़ पुलिस ने सोमवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर पुलिस ने 12 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर एक वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने मौके पर 7600 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को किया गिरफ्तार

दरभंगा news24live रिपोर्ट ajit kumar singh

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …