Breaking News

मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को कर्मवीर भूषण सम्मान मिलने से हर्ष   

मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को कर्मवीर भूषण सम्मान मिलने से हर्ष

हिन्दी एवं मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मैथिली के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के जरिए विरासत संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रविवार की देर शाम ‘कर्मवीर भूषण सम्मान’ से नवाजा गया। राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क, चंडीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान भाजपा के पूर्व सांगठनिक महासचिव संजय विनायक जोशी, हरियाणा सीएम के लोक सलाहकार तरुण भादुड़ी एवं आरएनएन के सीईओ सोमनाथ ठाकुर के हाथों प्रदान किया गया।

बता दें कि गायिका सोनी चौधरी दरभंगा श शहर के शुभंकरपुर मोहल्ला निवासी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डा रमाकांत झा की पुत्री एवं नेहरा ग्रामवासी गौड़ीशंकर चौधरी की पुत्रवधु हैं। मिथिला विभूति, मिथिला रत्न, मिथिला गौरव एवं बिहार रत्न सरीखे दर्जनों उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित मिथिला की बेटी को हरियाणा की राजधानी में यह सम्मान मिलने से इलाके में हर्ष का माहौल कायम है।

सम्मान मिलने के बाद सोनी चौधरी ने बताया कि मैथिली के पारंपरिक लोक गीतों की गायिकी के लिए इस सम्मान से सम्मानित होकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार में रची बसी मातृभाषा मैथिली और पारंपरिक लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति यह सम्मान उत्साह बढ़ाने का काम करेगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …