राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

दरभंगा आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहयोग्य मामलों के निष्पादन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहयोग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस करें। पक्षकारों को ग्राम कचहरी में बुलाकर उनसे प्रि-काउंसलिंग करें।
मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजने के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि पक्षकारों को बतायें कि लोक अदालत विवाद निपटारा का सबसे उत्तम व्यवस्था है। इसमें समय और धन की बचत के साथ आपसी भाईचारा बना रहता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि सभी पंचायती राज पदाधिकारी अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामलों को चिन्हित कर अविलंब सूची उपलब्ध करायें।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal