Breaking News

नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त को पूर्वाह्न 09ः05 बजे किया जाएगा झंडोत्तोलन 

 

नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त को पूर्वाह्न 09ः05 बजे किया जाएगा झंडोत्तोलन

 

दरभंगा   15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला दण्डाधिकारी  राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा जारी संयुक्तादेश के अनुसार मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 15 अगस्त के 09ः05 बजे पूर्वाह्न  मंगल पांडे   मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला के कर कमलों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में बी.एम.पी-13. डी.ए.पी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, फायर ब्रिगेड, एन.सी.सी. के सीनियर, जूनियर एवं जूनियर बालिका तथा भारत स्कॉट एंड गाईड शामिल होंगे।

झंडोत्तोलन के पश्चात बी.एम.पी के एक प्लाटून, डी.ए.पी (पुरूष/महिला) के एक-एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, फायर ब्रिगेड के एक प्लाटून, एन.सी.सी. (सीनियर, जूनियर एवं जूनियर बालिका) के एक-एक प्लाटून एवं स्कॉट एंड गाईड के एक प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला श्री मंगल पाण्डेय के द्वारा अभिभाषण होगा।

परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा एवं द्वितीय परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) स्वाति चौधरी, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा।

नगर आयुक्त, दरभंगा को उक्त अवसर पर परेड मैदान की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है ।

थानाध्यक्ष (यातायात), दरभंगा को उक्त अवसर पर मुख्य समारोह स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार यातायात सिपाही एवं हवलदार की प्रतिनियुक्ति करने अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर से वाहनों की पार्किंग हेतु सूची प्राप्त कर निर्धारित स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी चौक-चौराहों पर भी यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), दरभंगा को निर्देश दिया गया कि उक्त अवसर पर आसूचना संकलन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं से ससमय अवगत करायेंगे तथा मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल, जहाँ झंडोत्तोलन किया जाना है, उसका एन्टी सवोटाज जाँच करेंगे।

 

अग्निशाम पदाधिकारी, दरभंगा को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फायर बिग्रेड की एक यूनिट को तैयार कर कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में रखेंगे, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।

समारोह के अवसर पर पूर्व से ही क्यू.आर.टी. टीम को बज्र वाहन के साथ तैयारी हालत में पुलिस केन्द्र, दरभंगा में रखा जाएगा, ताकि आकस्मिता की स्थिति में इसका त्वरित उपयोग किया जा सके।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से झंडोत्तोलन मंच, भी.आई.पी. दीर्घा, दर्शक दीर्घा सहित पूरे मैदान एवं समारोह स्थल को भौतिक रूप से गहन एवं एण्डी-सबोटेज जाँच होगी।

परिचारी प्रवर, दरभंगा को निदेशित किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में एण्टी-सबोटेज जाँच के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर को मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगावाने को कहा गया है।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधि के पर नजर रखने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादे लिबास में कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुभवी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल का चयन कर चिकित्सकों के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ एवं पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही समारोह स्थल पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले में सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्य समारोह के उपरांत 09ः45 बजे पूर्वाह्न आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

तत्पश्चात् पूर्वाह्न 10ः00 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा के कार्यालय में, 10ः15 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय, दरभंगा , 10ः25 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा , 10ः35 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त, कार्यालय, दरभंगा , 10ः45 बजे पूर्वाह्न अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय, सदर दरभंगा , 11ः00 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन, दरभंगा में और 11ः15 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा ।

 

 

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …