एबीवीपी का न्याय और तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर आज 17 अगस्त, 2024 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन ।
अभाविप ने आक्रोश मार्च निकाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया पुतला दहन।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कोलकाता समेत पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के छात्राओं के द्वारा स्थानीय एमआरएम कॉलेज दरभंगा से आक्रोश मार्च निकालते हुए ,बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आयकर चौक पे पुतला दहन किया ।
मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य पूजा कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में शैक्षणिक संस्थानों में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।महिलाओं पर हो रही हिंसा एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन पर अंकुश लगाया जाए।
मौके अमृता कुमारी ने कहा कि बंगाल के महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के रहते हुए भी लगातार इस तरह की घटनाएं महिलाओं के साथ हो रहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीड़िता को जल्द न्याय का मांग करती हैं।
मौके पर प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग संयोजक राहुल सिंह, जिला संयोजक वागीश झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन, राघव आचार्य, साधना कुमारी, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, सपना कुमारी, नगर सह मंत्री शिव सुंदर सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।