बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्दाबाद से गूंजा पुरा दरभंगा 

बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्दाबाद से गूंजा पुरा दरभंगा

 

ममीता देबदत्त हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है ममता बनर्जी मुर्दाबाद राजीव प्रकाश मधुकर

जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है जस्टिस फॉर डर ममिता देबदत्त

आक्रोश यात्रा मंच दरभंगा के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में और जिला गौ रक्षा प्रमुख पंकज कुमार सिंह विकास कुमार मुन्ना ठाकुर सुमन सौरभ प्रदीप सिंह प्रभास झा के संयुक्त नेतृत्व में मिर्जापुर से दरभंगा टावर तक निकाली गई आक्रोष पूर्ण मसाल जुलूस

आक्रोश यात्रा मंच दरभंगा के तत्वावधान में  बंगाल में डॉ ममिता देबदत्त के बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के गनदी राजनीति के विरोध में दरभंगा शहर के मिर्जापुर से दरभंगा टावर चौक सेकरो युवाओं के साथ आक्रोष पूर्ण मसाज जुलूस निकल गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बलात्कारियों को फांसी दो ममता सरकार होश में आओ कि नारे के साथ इस कार्यक्रम में अपना आक्रोष प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव प्रकाश मधुकर ने बताया कि जिस प्रकार बंगाल में हिंदुओं के साथ और अभी हाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप जैसा घिनौना अपराध किया गया है और उसकी निर्मम हत्या की गई यह किसी भी तरह से सहने योग्य नहीं है इस इसका मैं घोर विरोध प्रकट करता हूं इस घटना के विरोध में पूरे देश में युवा आक्रोश में है आज आक्रोश मंच के द्वारा यह आक्रोश यात्रा निकालकर और आक्रोश प्रदर्शन कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन किया गया है वही आक्रोश के माध्यम से मधुकर ने कहा कि बंगाल में चल रहे तानाशाही सरकार और बांग्लादेश की घुसपैठी जो बंगाल को नाश करने का जो बंगाल में वर्तमान सरकार ममता बनर्जी टीएमसी की सरकार जो कर रही है यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है और इस प्रकार की घटना एक नहीं अनेकों घटना है जो वहां के महिलाओं के साथ इस प्रकार की बरवार्ता की जाती है आने को लड़कियां इसकी शिकार हुई है बंगाल के साथ-साथ दरभंगा में भी मुजफ्फरपुर में भी लड़कियों के साथ रेप जैसा घटना हुई है मैं दरभंगा प्रशासन से भी या मांग करता हूं कि इस घटना की अभिलंब जांच कर जो वृत्त परिवार है उसे न्याय दिलाए वही मधुकर ने विरोध प्रकट करते हुए बताया जल्द ही अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित राजीव प्रकाश मधुकर पंकज कुमार सिंह सुमित कुमार सुमन सौरभ विकास कुमार मुन्ना ठाकुर मुन्ना महासेठ प्रदीप सिंह प्रभाष झा बालेंदु झा वाला आदित्य नारायण मानना गौरव कुमार मोहित कुमार मणि कुमार अंकुर कुमार सुमित कुमार गुप्ता शेखर सोनी करण कुमार उदित कुमार विक्की पासवान सोनू कुमार मोनू कुमार रवि प्रकाश चंदन वर्मा जितेंद्र मिश्र प्रदीप कुमार मुरारी कुमार विशाल कुमार आदित्य मा मृत्युंजय कुमार सुजीत मलिक बाबू झा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता इस आक्रोश विशाल मशाल जुलूस में उपस्थित हुए।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …