Breaking News

मधुबनी / खुटौना थाना क्षेत्र में सीएए, एनआरसी एवम् एनपीआर के खिलाफ कांग्रेस, राजद एवम् अन्य वामदलों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार सुबह 10 बजे कुशमार चौक पर खुटौना – फुलपरास मुख्य सड़क को बांस – बल्लो से जाम कर दिया

सीएए व एनआरसी के खिलाफ टायर जला किया विरोध प्रदर्शन, सड़क को किया जाम

मधुबनी / खुटौना थाना क्षेत्र में सीएए, एनआरसी एवम् एनपीआर के खिलाफ कांग्रेस, राजद एवम् अन्य वामदलों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार सुबह 10 बजे कुशमार चौक पर खुटौना – फुलपरास मुख्य सड़क को बांस – बल्लो से जाम कर दिया।

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24Live

साथ ही बीच सड़क पर टायर जला जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे सड़क के दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई और आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया । खुटौना कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजहर खुर्शीद ने कहा आज हम सभी वामदलों के द्वारा इस काले कानून के खिलाफ भारत बंद का आह्वाहन किया है। जो सीएए व एनआरसी जैसा कानून हमसभी हिन्दू – मुस्लिम भाइयों के एकता एवम् संविधान को तोड़ने वाले काला कानून केंद्र कि सरकार लाई हैं इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते है। केंद्र सरकार शीघ्र इस कानून को वापस ले, नहीं तो यह विरोध आगे चलता रहेगा। साथ ही खुटौना राजद के प्रखंड अध्यक्ष शरीफ अंसारी ने कहा सरकार सीएए व एनआरसी जैसे कानून को लाकर विपक्षी दलों के ताक़तों को कमजोर करने की चाल चल रही है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देता हूं, कि सरकार इस तोड़ने वाले कानून को वापस लें। इस मौके पर एस्तेहार नक़वी, शहबाज,काजी रिजवान,सुल्तान,मौलाना सम्सी,नासिर जमाल,आशिफ, बाला जी, नौशाद, इजहार अहमद, हारून साहेब, अबुलीन,हसिव अहमद के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …