Breaking News

दरभंगा।   सीएए, एनपीआर, एनआरसी, बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ वामपंथी पार्टियों के भारत बंद के समर्थन में

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने घंटों जाम रखा आयकर चौराहा
दरभंगा।
सीएए, एनपीआर, एनआरसी, बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ वामपंथी पार्टियों के भारत बंद के समर्थन में भारतीय

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 Live

कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने घंटों आयकर चौराहा को जामकर नारेबाजी किया। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जत्था बनाकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय दुकान को बंद करवाते हुए आयकर चौराहा पर पहुंचे। जहां सभी कार्यकर्ता ने चौराहा पर बैठ कर घंटों बंद रखा। बंद का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा ने किया। वहीं बंद के दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि जब देश का जीडीपी लगातार गिर रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही हैं, मंहगाई आसमान छू रही है उस समय सरकार इस देश में इन विषयों पर काम करने के बजाय देश की एकता को तोड़ने वाला कानून ला रही हैं। इस कानून को देश की जनता लागू नहीं होने देगी। यह देश बापू के सिद्धांत पर चलेगा। अगर सरकार इसे सावरकर के सिद्धांत पर चलाना चाहेगा तो हमारी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। बंद को पार्टी नेताओं ने सफल बताया और सहयोग करने के लिए जिलावासियों को धन्यवाद भी दिया। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अन्य जगह जैसे भरवाड़ा, जिवछघाट, मुरिया, केवटी, जाले में भी बंद रखा गया। बंद के दौरान पार्टी के किसान सभा के अध्यक्ष राजीव चौधरी, युवा नेता अहमद अली तमन्ने, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष शशिरंजन सिंह, छात्र नेता अरशद सिद्दीकी, प्रसंनजीत प्रभाकर, प्रशांत कुमार ठाकुर, वसी अहमद, रंजन कुमार यादव, सद्दाब तमन्ने, शरद कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …