Breaking News

कॉमरेड राजाराम की पहली स्मृति दिवस मनाया गया। 

कॉमरेड राजाराम को पहली स्मृति दिवस मनाया गया।

 

आवेदन लो अधिकार दो प्रखंड प्रदर्शन 23–24 सितंबर — माले

 

जनता से संवाद प्रखंड स्तर पर कर सरकारी घोषणा पूरा होने का मांग किया जायेगा।

दरभंगा

भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड राजाराम की पहली वारसी पर आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष कॉमरेड रामदेव मंडल ने किया।

 

इस अवसर पर कॉमरेड राजाराम को याद करतें हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की कॉमरेड राजाराम छात्र जीवन से ही माले से जुड़कर पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी को निभाते हुए विगत वर्ष आज ही के दिन निधन हुआ था।

श्री यादव ने आगे कहा की उनके संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए आज पूरे बिहार में फिर एक बार जनता का आंदोलन खड़ा हुआ है। जो पिछले दिनों प्रखंडों पर देखने को मिला। उन्होंने कहा की पुन 22 सितंबर तक गांव में जनसंवाद करते हुए पुन 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक आवेदन लो अधिकार दो प्रदर्शन किया जायेगा।

श्री यादव ने बताया की इसी माह में किसान संगठन, छात्र युवा संगठन, महिला संगठन का प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जायेगा। जहा आम जनों से बात कर उनकी समस्या को सुना जायेगा और हल करने की दिशा में करवाई की जायेगी।

 

इस अवसर पर शिवन यादव, अवधेश सिंह, रानी शर्मा, साधना शर्मा, कामेश्वर पासवान, रामप्रित कुमार, प्रिंस राज, शनिचर पासवान सहित कई लोग शामिल थे।

Check Also

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सेवा निवृत पुलिस कर्मी को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई। 

🔊 Listen to this वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सेवा निवृत पुलिस कर्मी को दी …

15:12