Breaking News

भच्छी बेसिक स्कूल में माध्यान भोजन सही पूर्वक चलाने का प्रधानाचार्य द्वारा मिला लिखित आश्वाशन 

भच्छी बेसिक स्कूल में माध्यान भोजन सही पूर्वक चलाने का प्रधानाचार्य द्वारा मिला लिखित आश्वाशन

दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के माध्यान भोजन का भच्छी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव के द्वारा 29.8.2024 को जो वीडियो एवं फोटो वायरल हुआ था उस को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने वार्ता के लिए बुलाया एवं वार्ता में उन्होंने ग़लती स्वीकार किया और उन्होंने कहा कि अब मैं माध्यान भोजन सही गुणवत्ता पूर्वक चलाने का कार्य करुंगा एवं लिखित आश्वासन दिया है और उन्होंने कहां कि आगे इस प्रकार की ग़लती नही होगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …