मारवाड़ी कॉलेज में साप्ताहिक अनुश्रवण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा में आज प्रधानाचार्या डॉ. कुमारी कविता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों सहित बर्सर डा अवधेश प्रसाद यादव एवं लेखापाल आनंद शंकर ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य साप्ताहिक अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) प्रक्रिया और गूगल फॉर्म से संबंधित जानकारी को सभी शिक्षकों के साथ साझा करना था। प्रधानाचार्या डॉ. कुमारी कविता ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्वयं अपनी और छात्रों की उपस्थिति का साप्ताहिक रिकॉर्ड सुरक्षित रखें और इसे नोडल पदाधिकारियों को समय पर सौंपें।
महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रथम, डॉ. विकास सिंह ने फॉर्मेट 1 से 4 के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि नोडल अधिकारी द्वितीय, डॉ. अमित कुमार सिंह ने फॉर्मेट 5 की जानकारी सभी शिक्षकों को विस्तार से प्रदान की। बैठक के दौरान, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. विनोद बैठा, डा प्रिया नंदन और डॉ. गजेन्द्र भारद्वाज ने फॉर्मेट संबंधी अपनी शंकाओं को उठाया, जिनका समाधान नोडल अधिकारियों ने स्पष्ट और सटीक रूप से किया।
बैठक में सभी शिक्षकों और विभागाध्यक्षों की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक का आरंभ हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुरुद्ध सिंह ने स्वागत भाषण से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता कुमारी ने किया।