Breaking News

 दरभंगा आयुष पंप का उद्घाटन दिल्ली मोड़ के पास हुआ । श्री बिहारी सर्विसेज एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड जो की आयुष पंप का एक ग्रुप हैं

आयुष पंप का उद्घाटन दिल्ली मोड़ के पास हुआ ।
श्री बिहारी सर्विसेज एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड जो की आयुष पंप का एक ग्रुप हैं

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

। जिसका उदघाटन दिल्ली मोड़ के निकट समाजसेवी लक्ष्मी नारायण केडिया और कृष्ण मुरारी केडिया के हाथों संयुक्त रूप से किया गया । मौके पर जानकारी देते हुये आयुष पंप के एमडी दीपक कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ खास करके PHED एंव नल जल योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री थौक एंव खुदरा दरों पर उपलब्ध हैं साथ ही साथ आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं भी दी जायेगी । ग्राहक सिर्फ कॉल करें दिक्कत हो तो इसको लेकर हम डोर टू डोर सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे वहीं 31 मार्च का pHED एंव नल जल योजना के संबंधित खरीदारी पर 10% का छूट भी दिया जा रहा हैं । उद्घाटन के मौके पर किशोर कुमार झा , संतोष कुमार , नीतू केडिया , पूजा झा , सपना केडिया , आयुष केडिया , आनंद , ईशा आदि लोग उपस्थित थे ।

Check Also

बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को निरस्त करने की मांग का उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन किया।  

🔊 Listen to this   बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को निरस्त करने की मांग का …

03:34