आयुष पंप का उद्घाटन दिल्ली मोड़ के पास हुआ ।
श्री बिहारी सर्विसेज एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड जो की आयुष पंप का एक ग्रुप हैं

। जिसका उदघाटन दिल्ली मोड़ के निकट समाजसेवी लक्ष्मी नारायण केडिया और कृष्ण मुरारी केडिया के हाथों संयुक्त रूप से किया गया । मौके पर जानकारी देते हुये आयुष पंप के एमडी दीपक कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ खास करके PHED एंव नल जल योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री थौक एंव खुदरा दरों पर उपलब्ध हैं साथ ही साथ आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं भी दी जायेगी । ग्राहक सिर्फ कॉल करें दिक्कत हो तो इसको लेकर हम डोर टू डोर सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे वहीं 31 मार्च का pHED एंव नल जल योजना के संबंधित खरीदारी पर 10% का छूट भी दिया जा रहा हैं । उद्घाटन के मौके पर किशोर कुमार झा , संतोष कुमार , नीतू केडिया , पूजा झा , सपना केडिया , आयुष केडिया , आनंद , ईशा आदि लोग उपस्थित थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal