पीएचसी प्रभारी सतिघाट के मनमानी सिविल सर्जन का अवैध संरक्षण से पीएचसी बुचौली समैला का भवन अधेड़ व पीएचसी सतिघाट में कर्मी का मनमानी चरम पर बीडीओ जनप्रतिनिधियों प्रखण्ड प्रमुख का मौके वारदात पर जांच भी फेल
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार प्रेस रिलीज जारी करते हुए पीएचसी प्रभारी और सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने कहा पीएचसी प्रभारी कुशेश्वरस्थान पश्चिम की लापरवाही मनमानी और सिविल सर्जन दरभंगा का अवैध संरक्षण के कारण पीएचसी बुचौली समैला में निर्माणअधीन भवन का संवेदक मनमानी के वजह से विगत साल से कार्य को लंबित है इधर आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार यादव ने कहा पीएचसी प्रभारी के चहेते सहित कर्मी मनमानी कर रहे हैं।
लेकिन उनके कर्मी ही नियंत्रित नही है उतना ही नही बल्कि सप्ताह के सप्ताह गायब रहते हैं। प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी प्रखण्ड प्रमुख सहित लोगो के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमे सभी नदारद पाया गया। फिर भी डर भय का नाम नही है जिसका मुख्य वजह है प्रभारी की संलिप्त वही छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा जिस तरह से जनताओ के बीच आक्रोश देखा गया है समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के पीछे यह आक्रोश बहुत जल्द ही बड़े आंदोलन और प्रदर्शन में तब्दील होने जा रहा है पीएचसी प्रभारी हटाओ संवेदक को भगवाओ भ्रष्ठ सिविल सर्जन को फांसी पर लटकाओ अभियान चलेगा अन्यथा अपने रवैया में बदलाव लाए पीएचसी प्रभारी कर्मी सहित एपीएचसी बुचौली का वर्तमान हालत का जानकारी देना सुनिश्चित करे।