Breaking News

‘अपन्न माटि – अपन्न पार्टी’ के नारे के साथ मिथिलावादी पार्टी चलाएगी सघन सदस्यता अभियान। ( अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट )

 

‘अपन्न माटि – अपन्न पार्टी’ के नारे के साथ मिथिलावादी पार्टी चलाएगी सघन सदस्यता अभियान।

मिथिलावादी पार्टी नेता अभिषेक यादव, कृष्ण मोहन झा ने बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के गंगदह शिवराम,इनाई,हावीडीह दक्षिणी पंचायत के में सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें दर्जनों युवाओं ने मिथिलावादी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

 

इस अवसर पर मिथिला वादी नेता विद्या भूषण ने छात्रों और लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के विचारों को साझा किया और आने वाले दिनों में बहेड़ी के स्कूल कॉलेजों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था एवं सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था

मिथिला का विकाश सिर्फ और सिर्फ मिथिलावादी पार्टी ही कर सकती है, क्षेत्रीय समस्या का सामाधान करने के लिए क्षेत्रिय पार्टी की आवश्यकता है और वो है मिथिलावादी पार्टी । यहां के युवा कौशलयुक्त श्रेष्ठ उद्यमी हैं, परंतु जितनी भी संभावनाएं थीं उसे इन अविकसित सोच के पटना व दिल्ली बैठे निरकुंश नेताओ ने नष्ट करने का काम किया है। जन-जन से सरोकार रखने वाले युवा अब आगामी चुनाव में जाकर मिथिला के मुद्दों को मुखर होकर रखने का काम करेंगे।आगामी दिन में पार्टी पंचायत से लेकर मिथिला के प्रत्येक जिला में पार्टी विस्तार करेगी । मिथिलावासी के राजनीतिक विकल्प मात्र और मात्र मिथिलावादी पार्टी है । पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। गाँव – गाँव मे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का बात कहा।

 

इस सदस्यता अभियान में बीरेंद्र यादव, बिपिन मंडल,प्रवीण राजपूत,अंकित सिंह, गोपाल साहू, उज्वल राजपूत, नवल मंडल धर्मेंद्र,अभिषेक सिंह, जितेंद्र मुखिया, संदीप,जीवन पंडित एवं अन्य लोगों ने पार्टी का प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।

 

मिथिलापार्टी युवा के युवाओं को एक मंच प्रदान किया जहां वे अपनी बात रख सकते हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं।

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आने वाले दिनों में पार्टी को गांव, गांव तक पहचाने के लिए संकल्प लिया।

Check Also

भाकपा(माले) MLC सह सीनेट सदस्य शशि यादव के साथ सत्ता संरक्षित सीनेट सदस्य द्वारा दुर्व्यवहार करने के खिलाफ आज आइसा – आर वाई ए – ऐपवा के संयुक्त बैनर तले संस्कृत वि वि के कुलपति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया

🔊 Listen to this   माले MLC शशि यादव के हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ कुलपति …

05:58