Breaking News

 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मणिकांत झा रचित मणि श्रृंखला की छब्बीसवीं पुस्तक शारदामणि का विमोचन शुभंकरपुर मे हुआ।

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मणिकांत झा रचित मणि श्रृंखला की छब्बीसवीं पुस्तक शारदामणि का विमोचन
शुभंकरपुर मे हुआ।

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

एक साथ तीन सौ से अधिक जगहों पर इस पुस्तक का लोकार्पण किया गया जो ऐतिहासिक है । इसी क्रम में भारत सहित पड़ोसी देश नेपाल में सैकड़ों जगह पर एक साथ शारदा मणि पुस्तक का विमोचन हुआ जिसके अंतर्गत मणिकांत झा जी के पैतृक गांव दरभंगा जिले के शुभंकरपुर स्थित विद्यापति पुस्तकालय , श्मशानकाली मंदिर , आदर्श कालोनी , विद्या कालोनी सहित दर्जनो जगह पर भी लोकार्पण वरिष्ठ ग्रामीणों व युवाओं द्वारा किया गया।शारदामणि विमोचन कार्यक्रम में मिथिला मैथिली के अग्रणी नेता श्री विनोद झा, आकाशवाणी के ख्याति प्राप्त कलाकार श्री विनय कुमार झा, समाजसेवी श्री श्रवण झा, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री श्यामानंद झा, युवा भाजपा नेता बालेंदु झा बालाजी, कुमार सौरव, प्रकाश झा, रंजीत झा, कुमार गंधर्व,केशव टुन्ना, नीलम झा , आशा देवी, रंजना कुमारी, आकृति कुमारी , मनीष झा, आदि पुस्तकालय परिवार के सदस्य व वरिष्ठ ग्रामवासी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …