Breaking News

24 सितंबर को मिथिला विश्वविद्यालय का होगा घेराव – आइसा 

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष आइसा नेता का.चंद्रशेखर की जयंती पर आइसा–आरवाईए की संयुक्त संगोष्ठी बैठक हुई।

 

24 सितंबर को मिथिला विश्वविद्यालय का होगा घेराव – आइसा

दरभंगा जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष आइसा नेता शहीद कॉमरेड चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर आइसा–आरवाईए के संयुक्त तत्वावधान में मिथिला विश्वविद्यालय प्रांगण में बैठक हुई। बैठक में आमंत्रित जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुरेंद्र सुमन ने कहा कि कॉमरेड चंद्रशेखर का नाम सुनते ही धमनियों में खून दौड़ने लगता है। चंद्रशेखर का मानना था कि शिक्षा और ज्ञान निजी संपत्ति नहीं, सामाजिक संपत्ति है। इसलिए शिक्षा का उपयोग समाज को बदलने के लिए करना चाहिए। यही कारण है कि जेएनयू से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे सीधे आंदोलन में हिस्सा लेने सीवन आ गए, जहां उन्होंने सामंती ताकतों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी। आज चंद्रशेखर के सपनों का समाज बनाने के लिए छात्रों–नौजवानों को एकजुट होकर लोकतांत्रिक आंदोलनों को आगे बढ़ाना होगा।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए आरवाईए राज्य सहसचिव संदीप चौधरी ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए चल रहे हमारे सभी आंदोलनों के केंद्र में दो महानायक हैं। पहले स्वाधीनता आंदोलन के महानायक भगत सिंह और दूसरे स्वातंत्र्योत्तर भारत में छात्र आंदोलन के नायक कॉमरेड चंद्रशेखर हैं। एक ऐसे दौर में जब राजनीति क्षुद्र महात्वाकांक्षाओं को पूरा करने का साधन बन गई है, चंद्रशेखर को ईमानदार और जनपक्षधर राजनीति के प्रतीक बतौर याद करना विशेष अर्थ रखता है।

 

आइसा जिला सचिव मयंक कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर की परंपरा को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा के बाजारीकरण–व्यापारीकरण के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों का संघर्ष आगे बढ़े। इसलिए आगामी 24 सितम्बर को नियमित कक्षाओं, भ्रष्टाचार और अन्य कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आइसा मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। जिसमें व्यापक भागीदारी के साथ छात्र–नौजवान न्याय और अधिकार के स्वर की मजबूत करेंगे।

 

बैठक में आइसा नेता सुभाष कुमार, रूपक कुमार, विपिन, समीर, ऋतिक, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फैकल्टी सदस्यों के लिए उद्यमिता विकास पर विशेष सत्र आयोजित

🔊 Listen to this दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फैकल्टी सदस्यों के लिए उद्यमिता विकास …