Breaking News

नल जल योजना की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर हुआ जारी 

 

नल जल योजना की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर हुआ जारी

दरभंगा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय योजना एवं पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराना हुआ अब और आसान।

अब निम्न तरीकों से जलापूर्ति का अनुश्रवण मरम्मति एवं संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजना संबंधित शिकायत निम्न मध्यम से कराई जा सकती है ।

टोल फ्री नंबर-18001231121 है, एस एम एस एवं व्हाट्सएप हेतु 8544429024 ।

ईमेल आईडी के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं-phedcgrc2024@gmail.com तथा इसका वेबसाइट www.phedcgrc.in है।

किसी भी लाभुकों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है या कोई दिक्कत है तो वे उक्त नंबर पर सूचना दें।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …