नल जल योजना की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर हुआ जारी

दरभंगा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय योजना एवं पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराना हुआ अब और आसान।
अब निम्न तरीकों से जलापूर्ति का अनुश्रवण मरम्मति एवं संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजना संबंधित शिकायत निम्न मध्यम से कराई जा सकती है ।
टोल फ्री नंबर-18001231121 है, एस एम एस एवं व्हाट्सएप हेतु 8544429024 ।
ईमेल आईडी के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं-phedcgrc2024@gmail.com तथा इसका वेबसाइट www.phedcgrc.in है।
किसी भी लाभुकों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है या कोई दिक्कत है तो वे उक्त नंबर पर सूचना दें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal