गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन के पिता के श्राद्ध क्रम में शामिल हुए जदयू के कई नेता। गोपालगंज

जिले के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के पिता जय श्री राम का देहांत विगत 19 जनवरी को हो गया था जिनका आज श्राद्ध कर्म हुआ। जिसमें सुबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के साथ-साथ जदयू के कई नेता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम सांसद के पैतृक गांव सदर प्रखंड के दुखहरण में आयोजित किया गया था। वहीं श्राद्ध कर्म में सम्मिलित विभिन्न नेताओं ने स्वर्गीय जय श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शाहिद इमाम ,विरेंद्र कुमार, डॉक्टर अभिक सुमन, डॉक्टर आदित्य शुमन ,वीरेंद्र कुमार ,सत्य विजय राम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal