देश के विभिन्न हिस्सों में 300 जगहों पर शारदामणि लोकार्पित
महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान में हुआ मुख्य समारोह का आयोजन
कवि
मणिकांत झा की रचनाओं का भाषाई सीमा से परे समाजोपयोगी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर केंद्रित होना काबिले तारीफ है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में मणि श्रृंखला अंतर्गत साहित्यकार, कवि, पत्रकार एवं भारत निर्वाचन आयोग के आइकॉन मणिकांत झा की 26 वीं पुस्तक शारदा मणि के लोकार्पण समारोह में कही। इस मौके पर महापौर वैजयंती खेड़िया ने वसंत पंचमी के अवसर पर शारदा मणि के लोकार्पण को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि मणिकांत झा का यह रचना संग्रह मां सरस्वती की आराधना में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश ने शारदा मणि के गीतों में सरल शब्दों के प्रयोग एवं पारंपरिक भास के आधार की जमकर तारीफ की।
अध्यक्षता करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मणिकांत झा की रचनाओं को मैथिली साहित्य को संपन्न बनाने वाली कृति करार दिया। लोकार्पण समारोह मेें नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋषि कुमार राय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र चौधरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य इंजीनियर अनिल कुमार झा, देव कुमार झा आदि ने भी अपने विचार रखे।
प्रवीण कुमार झा के संचालन में आयोजित मुख्य समारोह में अतिथियों का स्वागत हीरा कुमार झा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ प्रभा मल्लिक ने किया। समारोह मे मैथिली मंच व आकाशवाणी दरभंगा के कलाकार दीपक कुमार झा एवं रचना झा ने शारदा मणि से गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तबला पर रौशन ने व हारमोनियम पर महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान के राम उदय मिश्र ने संगति की।
बता दें कि सरस्वती पूजन उत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 300 जगहों पर बृहस्पतिवार को शारदा मणि का लोकार्पण किया गया। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु ,रांची, सहित ग्रामीण इलाकों में किए गए लोकार्पण समारोह का सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
दरभंगा में डीएमसीएच, आइंस्टीन छात्रावास, दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज, सृष्टि फाउंडेशन, नटराज डांस एकेडमी , सोनी नृत्यांगन संस्थान, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, मनस्थली पब्लिक स्कूल एवं लक्ष्य सिविल सेवा संस्थान सहित अनेक पूजा पंडालों में सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष शारदा मणि का लोकार्पण किया गया। देवघर एवं बासुकीनाथ मंदिर परिसर में रचनाकार मणिकांत झा के नेतृत्व में सरदार पंडा के हाथों शारदा मणि का लोकार्पण किया गया।