
कन्हैया कुमार व जिग्नेश मेवाड़ी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के किये गए इंतजाम।
गोपालगंज।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार व गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाड़ी गोपालगंज जिले के मिंज स्टेडियम के प्रांगण में शुक्रवार को सी ए ए व एन.आर. सी के विरोध में सभा का आयोजन होना है. जिसको लेकर के स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सदर एसडीओ ने सभा में भीड़ जुटने के मद्देनजर चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रशासन द्वारा लोगों की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया है. इंसाफ मंच के जिला सचिव अजातशत्रु ने बताया कि जनसभा में कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां के साथ-साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। वही जानकारी के लिए बताते चलें कि आज बृहस्पतिवार को कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार का सभा चंपारण जिले के बेतिया में था जिसमें प्रशासन द्वारा कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी किया गया था। जिन्हें डेढ़ घंटे के हिरासत के बाद छोड़ दिया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal