Breaking News

दरभंगा  छात्र सेना के ल•ना• मिथिला यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रशांत राय के अध्यक्षता में गांधी जी के 72वी शहादत दिवस पर टावर चौक स्थित गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

दरभंगा  छात्र सेना के ल•ना• मिथिला यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रशांत राय के अध्यक्षता में गांधी जी के 72वी शहादत दिवस पर टावर चौक स्थित गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

प्रशांत रॉय ने कहा की  हमारा समाज गांधीजी के विचार धाराओं को भूलते जा रहे हैं गांधी जी के द्वारा किया गए कार्य को हमारा समाज़ भूल गया है। वहीं पर उपस्थित सीएम साइंस छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा हमें गांधी जी के जीवन से बहुत कुछ सीख मिला है उनकी पुण्यतिथि पूरे भारतवर्ष में एक राष्ट्रीय पर्व के रूप मनाया जाए ताकि उनके द्वारा किये गए बलिदान को हम भारतीय समझ सके । वहीं पर उपस्थित छात्र सेना के संस्थापक सदस्य अनुराग गौतम ने कहा की आज बापू के 72 वी शहादत दिवस के रूप में हम उन्हें याद करते हुए कहां की भले ही 1948 ईस्वी में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या कर दी लेकिन उनकी विचारधारा अभी तक पूरी दुनिया में जीवित है जिस तरह से 30 जनवरी 1948 में गांधी जी को गोडसे के द्वारा हत्या कर उनकी विचारधाराओं को खत्म करने की कोसिस की गई ठीक उसी प्रकार आज कि हमारी सरकार हमारे संविधान हत्या करने की कोशिश की जा रही है कई तरह की कानून को लाकर संविधान में बदलाव कर यह संविधान की हत्या करना चाहती है लेकिन उनकी मंशा को सविधान प्रेमी पूरा नहीं होने देंगे ।मौके पर अनुज कुमार, आदित्य कुमार, ऋषभ सिंह राजपूत, काउंसिल मेंबर प्रिंस कुमार और अनेकों साथी उपस्थित थे ।

अनुराग सिंह गौतम
छात्र सेना संस्थापक सदस्य

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …