*न्यू सन्नी मोबाईल दुर्गा पूजा पर विशेष ऑफर के साथ ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे स्मार्ट फोन*

समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर बाजार स्थित न्यू सन्नी मोबाईल शो रूम में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर नये उपहार के साथ ग्राहकों को स्मार्ट मोबाईल फोन उपलब्ध करा रहे हैं। न्यू सन्नी मोबाईल के प्रोपराइटर सन्नी गुप्ता ने बताया कि न्यू सन्नी मोबाईल प्रत्येक साल दिपावली धमाका ऑफर के साथ ग्राहकों को मोबाईल फोन उपलब्ध कराया करता था, लेकिन इस बार माता रानी के आशीर्वाद से न्यू सन्नी मोबाईल फोन के प्रबंधन समिति के द्वारा दुर्गा पूजा से लेकर दिपावली व छठ तक सुपर धमाका निकाला है। जिसमें ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कालिका पथ के हसनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक गेट के सामने न्यू सन्नी मोबाइल फोन 0% ब्याज दर पर फाईनेन्स की सुविधा उपलब्ध कराया है। जहाँ आइ फोन, वीभो फोन, ओपो फोन, रेडमी फोन, रियलमी फोन, सेमसंग फोन, नोकिया फोन, आदि सभी प्रकार का विभिन्न मॉडल के मोबाईल फोन विशेष ऑफर के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं सभी प्रकार के फोन का एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है। सन्नी गुप्ता ने कहा यहाँ पर सभी कम्पनियों के मोबाइल फोन का रिपेयरिंग दक्ष इंजीनियर के द्वारा किया जाता है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal