एन.डी.आर.एफ के मोटर वोट से किरतपुर के सुदरवर्ती क्षेत्र में किया जा रहा राहत सामग्री का वितरण 

 

एन.डी.आर.एफ के मोटर वोट से किरतपुर के सुदरवर्ती क्षेत्र में किया जा रहा राहत सामग्री का वितरण

 

मेडिकल कैम्प/चलन्त मेडिकल कैम्प माध्यम से बाढ़ पीड़ित/स्थानीय लोगों को किया जा रहा निःशुल्क जाँच

 

दरभंगा   जिला पदाधिकारी, दरभंगा के निर्देशानुसार जिले के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा द्वारा मेडिकल कैम्प/चलन्त मेडिकल कैम्प के माध्यम से बाढ़ पीड़ित/स्थानीय लोगों को निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं दवा दी जा रहीं है।

जिला प्रशासन की इस कार्य से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और वे जिला प्रशासन को बधाई भी दे रहे है।

स्थानीय लोगों ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आपदा की इस विभिषता में उनलोगों को अपने घर के आसपास ही स्वास्थ्य की जाँच एवं रोगियों को दवा उपलब्ध करना ही एक प्रकार का मिल का पत्थर जैसा है।

वहीं अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश भारती के नेतृत्व में एन.डी.आर.एफ की मोटर वोट द्वारा किरतपुर प्रखण्ड के सुदरवर्ती क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस दौरान काफी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोगों ने बाढ़ राहत सामग्री के लिए आगे आए।

किरतपुर अंचल के झगरुआ तरवारा पंचायत के कोसी नदी के उस पर 10 वार्ड में बाढ़ राहत सामग्री एन.डी.आर.एफ के वोट एवं मोटर बोट के साथ पहुंचाया गया।

उक्त अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी के साथ गौड़ाबौराम के  विधायका  स्वर्णा सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर आनंद उत्सव अंचलाधिकारी मनीगाछी एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि किरतपुर अंचल के झगरुआ, तरवारा, के पंचायत के लक्ष्मीनिया भलुआहा, सिरनिया अमृतनगर, पकरिया में बाढ़ राहत का वितरण किया गया है /किया जा रहा है।

 

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …