मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कॉलेज के छात्रों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय:- मुख्य अतिथि डॉ. प्रणय कु. गुप्ता
● मनोविज्ञान विभाग में त्रिदिवसीय युवामनप्रबोधः मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।
दरभंगा विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में त्रिदिवसीय युवामनप्रबोधः मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्षा प्रो. मनसा कुमारी सुल्तानिया के अध्यक्षता में पारितोषिक वितरण से हुआ।
पारितोषिक वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के मनोविज्ञान विभाग के सह-आचार्य डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्या पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कॉलेज के छात्रों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है और उनके जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित कर सकती है। कॉलेज के छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों में 36% छात्रों में चिंता की समस्या पाई गई। 28% छात्रों में अवसाद का निदान किया गया। 8% छात्रों में आघात या तनाव-संबंधी विकार, जैसे PTSD का निदान किया गया है। कॉलेज के छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में योगदान देने वाले कुछ कारकों में सामाजिक दबाव: प्रथम वर्ष के छात्र नए सामाजिक दायरे में प्रवेश करने और संबंध स्थापित करने की कोशिश में परेशान महसूस कर सकते हैं, दूसरा शैक्षणिक तनाव: शैक्षणिक रूप से सफल होने की मांग तीव्र चिंता का कारण बन सकती है व मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं का अभाव: छात्रों को परामर्श या चिकित्सा संसाधनों तक पहुंच नहीं मिल सकती। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धि, शारीरिक स्वास्थ्य और दोस्तों और परिवार के साथ संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। छात्रों के लिए इनके दीर्घकालिक परिणाम भी हो सकते हैं, जिससे उनके भविष्य के रोजगार, कमाई की क्षमता और समग्र स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। यदि आप आत्महत्या के विचार, मादक पदार्थों के सेवन या अन्य मानसिक स्वास्थ्य संकट का अनुभव कर रहे हैं, तो आप इस का निदान साईकाट्रिक्स से मिल कर करें।
व्याख्यान बाद विगत दिनों आयोजित विभिन्न अलग-अलग विधाओं का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस बाबत विभाग के सहायक आचार्य सह कार्यक्रम के आयोजन सचिव अमृत कुमार झा ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की रिद्धि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से डब्ल्यू॰आइ॰टी के रचना झा, गोल्डी कुमारी, स्नेहा सुंदरम् एवं मनोविज्ञान विभाग के कुमारी माधुरी सिंह; एवं तृतीय पुरस्कार एम॰बी॰ए के अंकिता कुमारी व अमरदीप प्रकाश को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के रिद्धि कुमारी; द्वितीय पुरस्कार एमबीए की अंकिता कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार मनोविज्ञान विभाग के कुमारी माधुरी सिंह को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से मनोविज्ञान विभाग की कुमारी रंजीता, सविता कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपा कुमारी एवं द्वितीय पुरस्कार तन्नु कुमारी को मिला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर क्रमशः मनोविज्ञान विभाग की सिमरन प्रवीण, तन्नु कुमारी, सादिका प्रवीण एवं और फौजिया सुल्ताना को मिला। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. अनीस अहमद ने किया। इस अवसर पर विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. ध्रुव कुमार, डॉ. मो. ज्या हैदर, एवं सहयोगी की भूमिका में प्रेम कुमार सिंह, अमन कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, एवं संजीव कुमार समेत छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।