दुर्गा पूजा 2024 के अवसर पर 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक/पार्किंग प्लान हुआ जारी
दरभंगा दुर्गा पूजा 2024 के शुभ अवसर पर 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान निम्न प्रकार है जिसका पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया हैः-
बस पार्किंग:- 01-रामनगर आई०टी०आई कॉलेज-बहेड़ी के तरफ से आने वाली बसें रामनगर आई०टी०आई० कॉलेज में पार्क करेगें।
बिरौल/बेनीपुर से आने वाली बसें / चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पम्प से यू टर्न होकर वहीं पार्क करेंगे।
इसी प्रकार दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंगः-
1. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो पहिया/चार पहिया वाहन कादिराबाद बस स्टैण्ड एवं गृहरक्षक कमाण्डेन्ट कार्यालय का खाली परिसर में पार्क करेगे।
2. नगर थाना क्षेत्र में दो पहिया/चार पहिया वाहन हसन चौक पोस्ट ऑफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाईब्रेरी में पार्क करेगें।
3. मब्बी थाना क्षेत्र में दो पहिया / चार पहिया वाहन बजार समिति में पार्क करेगें।
4. कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया/चार पहिया वाहन मरवाडी कॉलेज के साइकिल स्टैन्ट में पार्क करेगें।
5. लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहन के०एम० टैंक स्थित बस स्टैन्ड/नाका नं0-06 स्थित जिला स्कूल / रहमगंज स्थित जेसस मेरी स्कूल/मौला गंज स्थित तेल मिल एवं नीम चौक स्थित डाईट में पार्क करेगें।
दिनांक-10.12.2024 से 12.10.24 (समय 02:00 बजे दिन से 02:00 बजे रात तक) तक चार पहिया वाहन , ऑट, /टोटो के लिए पूर्णतः बाधित रहने वाले मार्ग-
01-पंसारी पेट्रोल पम्प के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग रदोनों तरफ पूर्णतः बंद रहेगा।
02-सुभाष चौक के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ पूर्णतः बंद रहेगा।
03-बजार समिति/शिवधारा चौक, से कादिराबाद आने जाने वाला मार्ग कादिराबाद स्थित बस स्टैन्ड के पास पूर्णतः बंद रहेगा।
04-के०एम० टैंक से काली मंदिर जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
05.-बहेडी के तरफ से आने वाले दो पहिया ऑटो/टोटो/चार पहिया वाहन सामाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से हजमा चौक होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगें।
नोटः सभी ड्रॉप गेट/ सड़क पर बनाये गये पुजा पण्डाल से होकर इमरजेन्सी वाहन जैसे-एम्बुलेंस एवं पुलिस/प्रशासन की गाड़ी का परिचालन चालू रहेगा।
संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड़ के लिए जाने वाली सड़क अंदर से खुला रहेगा,जिसका प्रयोग वैकल्पिक तौर किया जा सकेगा।
वन-वे पूर्ण रूप से सभी गाड़ीयों (दो पहिया /चार पहिया वाहन / ऑटो/टोटो) के लिए समय-02:00 बजे रात्रि तक जारी रहेगा।
आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन का शहरी क्षेत्र में नो इन्ट्री समय-02:00 बजे रात्रि तक जारी रहेगा।
ड्रॉप गेट के पास प्रशासन / भोलंटियर की व्यवस्था रहेगी, जिनके सहयोग से गाडी पार्किंग करा सकते हैं।
दुर्गा पूजा के अवसर मेला घुमने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि चार पहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करे एवं चिन्हित स्थल पर ही गाड़ी पार्क करें।
10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक दरभंगा के शहरी क्षेत्र में भारी वाहन का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
विकास कुमार अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए नए ट्रैफिक रूल का सभी गाड़ी मलिक /ड्राइवर को सख्त निर्देश दिया गया है कि इसके उल्लंघन करने पर गाड़ी सीज करते हुए विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।