• आसमा को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित करने को लेकर एमएसयू ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
• मांग पूरा नहीं होने पर 14 को आंदोलन करने का किया गया घोषणा.

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जुगनू मंडल के नेतृत्व में बुधवार को घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 13 आसमा गांव के लोगो के साथ बैठक कर आसमा को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 14 को आंदोलन करने का घोषणा कर दिया हैं एमएसयू के सदस्य जुगनू मंडल ने कहा की कोसी तटबंध टूटने के कारण कोसी पश्चिमी एवं कमला पूर्वी तटबंध के बीच सभी पंचायत बाढ़ ग्रसित हैं जिसमें ग्राम आसमा दो भागो में बंटा हुआ हैं एक भाग जो की किरतपुर प्रखंड में है उसे बाढ़ राहत दिया गया हैं तथा दूसरा भाग जो की घनश्यामपुर में है उसे बाढ़ राहत से वंचित कर दिया गया हैं जबकि दोनों क्षेत्र का नुकसान एक जैसा ही हैं दोनों तटबंध के बीच सिर्फ वार्ड 13 आसमा को छोड़ दिया गया हैं जिससे आम लोग काफी आक्रोषित हैं बाढ़ का दवंश यहां के लोग भी झेल रहे हैं लेकिन प्रशासनिक महकमा मानो प्रखंड के हिसाब से किस गांव को बाढ़ ग्रसित करना हैं यह ऊपर से ही सोच कर आ गए जबकि इस बाढ में आसमा गांव के लोगो का काफी छती हुआ हैं इस तरह का दोहरी नीति मिथिला स्टूडेंट यूनियन कतई बर्दाश्त करने वाला नहीं हैं अगर जल्द ही वार्ड नंबर 13 आसमा को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता है तो 14 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय पर जाकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा हम उम्मीद करते हैं कि हमारे मांगों पर जल्द पहल होगा और आसमा को वार्ड ग्रसित क्षेत्र घोषित किया जाएगा अन्यथा हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को रखने का काम करेंगे इस बैठक में रौशन कुमार मंडल चन्दन यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal