Breaking News

एलएनजे कॉलेज पर पीजी का पढ़ाई चालू करने को लेकर एमएसयू ने किया धरना-प्रदर्शन। 

एलएनजे कॉलेज पर पीजी का पढ़ाई चालू करने को लेकर एमएसयू ने किया धरना-प्रदर्शन।

 

गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के एलएनजे कॉलेज इकाई के सदस्य कुंदन भारती के नेतृत्व में कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू हो इसको लेकर एक-दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कुलपति कार्यालय के आगे में आंदोलन कर के किया गया इस बात की जानकारी देते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना कुंदन भारती अमित मिश्रा प्रतिक सत्संगी पिंटू कुमार अमरेश कश्यप ने कहा की झंझारपुर क्षेत्र के हजारों छात्रों को प्रत्येक वर्ष पीजी के पढ़ाई के लिए दरभंगा मधुबनी का सहारा लेना पड़ता हैं ऐसी परीस्थिति में कॉलेज में अब तक पीजी का पढ़ाई चालू हो जाना चाहिए था लेकिन कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण हजारों छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन भी विगत कई वर्षों से कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू हो इसकी मांग कर रहा हैं एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ किया गया हैं आंदोलन के दौरान एलएनएमयू के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित कुलानुसाशक डॉ अजय नाथ झा से वार्ता के लिए पहुंचे जिसके बाद एलएनजे कॉलेज के प्रधानाचार्य को फोन कर आवेदन पुनः विश्वविद्यालय को भेजनें को लेकर निर्देशित किया गया जिसको राज भवन भेजा जाएगा इस बीच एमएसयू के सदस्यों ने कहा उनके आवेदन को भी राज भवन भेजा जाए जिसपर सहमति बनाया गया जिसके बाद कहा गया अगर इस मांग पर सही से पहल नहीं होता हैं तों मिथिला स्टूडेंट यूनियन आगे चरण बद्ध आंदोलन करने का काम करेगा!आंदोलन दिन के 12 बजे से शुरू होकर दिन के 2 बजे तक चला और सकारात्मक आश्वासन के साथ तत्काल आंदोलन समाप्ति का घोषणा किया गया कहा हम उम्मीद करते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मांग पर पहल करेगा ताकि हजारों छात्रों की समस्याओं को दूर किया जा सके मांग पूरा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने का काम एमएसयू करेगा।

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …