लक्ष्मीसागर स्थित विनसैन सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्धघाटन Msu के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज एवम वरिष्ठ समाजसेवी और फिल्म निर्माता श्री रजनीकांत पाठक के संयुक्त तत्वाधान में फिता काटकर उद्धघाटन किया
युक्त

मौके पर अविनाश भारद्वाज ने कहा की जंहा एक तरफ बेरोजगारी का दौड़ चल रहा है ऐसे में दरभंगा जैसे शहर में इस तरह की कंपनियों अगर दरभंगा जैसे शहरों में इस तरह की कंपनियां अगर अपनी वेबसाइ स्थापित करती है तो निश्चित तौर पर बहुत बड़ी रोजगार की संभावनाएं पैदा होगी
समाजसेवी रजनीकांत पाठक के कहा कि विनसैन कंपनी की शुरूआत होने से मिथलांचल में व्यवसायिक माहौल को देखते हुए एवम मिथिला से पलायन रोकने के लिए इन जैसे कंपनियां का स्थापना एवम उचित समय पर उचित जगह पर की गई है
कंपनी के चेयरमैन विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि हमारी कंपनी भारत के तीन राज्यों में अपनी शुरुआत की है जिसमें विहार मुंबई एवं गुजरात शामिल है हमने बहुत बड़ी स्तर पर समाज को सुरक्षा देने एवं विभिन्न व्यापारिक समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है
मौके पर कंपनी के एमडी, संजीव झा कंपनी के सीएफओ, CA TS Jha, मुखिया- संगीता देवी, सीए- अजित मिश्रा , सीए- विजय झा, अभिषेक झा, सुधांशु झा,प्रखर, अनिष, ऋतु,अविनाश इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal