Breaking News

• डी.एल.सी.सी.की हुई बैठक  • निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें _डी एम 

• डी.एल.सी.सी.की हुई बैठक

 

• निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें _डी एम

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एल डी एम. राज नंदनी ने पी.एम.ई.जी.पी. एवं पी.एम.एफ.एम.ई. आदि के संबंध में पावर प्वाइंट के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराईं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकों का सीडी रेशियो का जानकारी लिया और सीडी रेशियो को बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि आम लोगों के समस्या का समाधान करें। ऋण लेने वालों को कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री का दरभंगा जिला आगमन संभावित है,को लेकर सभी बैंक अपना लक्ष्य को स-समय पूरा करें।

जिलाधिकारी ने सभी बैंक के बैंक मैनेजर को ठगी फ्रॉड पर नजर रखने के निर्देश दिए साथ ही जिला प्रशासन को सूचना देने को कहा।

बैठक में बताया गया कि कृषि क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 361491 लाख के विरुद्ध जून 2024 तिमाही की उपलब्धि 39284.85 रुपये लाख है जो कृषि क्षेत्र के लक्ष्य का 10.87 प्रतिशत है।

साख जमा अनुपात जून 2024 में जिले का साख जमा अनुपात 51.69 प्रतिशत है।

*स्वयं सहायता समूह जीविका जून 2024 तक तिमाही विभिन्न बैंक द्वारा 2413 एसएचजी में क्रेडिट लिंकेज किए गए हैं। 530 आवेदन अभी भी बैंक शाखाओं में वितरण के लिए लंबित है तथा लंबित आवेदन को निष्पादन करने के निर्देश दिए।

किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नाबार्ड एवं योजना निदेशक आत्मा द्वारा कहा गया कि प्रशिक्षण प्राप्त लोगों द्वारा वर्मी कंपोस्ट, मशरूम की खेती, सब्जी की खेती, फूल की खेती, केला/ लीची की खेती, मुर्गी पालन,हेचरी, मछली पालन,गाय पालन आदि क्षेत्रों में खेती को बढ़ावा दिया जाए तथा एफपीओ और एईएफ योजनाओं को सफल की जाए तो किसानों की आय में वृद्धि होगी।

*आर.सेटी के माध्यम से *डायरी,वर्मी कंपोस्ट, मशरूम उत्पादन, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर आदि के लिए प्रशिक्षण दिए जाते हैं,जून 2024 तिमाही तक 305 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है*।

*माइनॉरिटी कम्युनिटी वेलफेयर के तहत देश के 121 जिले में से सात जिले बिहार के आते हैं,उस सात जिले में दरभंगा भी एक है। जून 2024 तिमाही तक कुल प्राथमिकता क्षेत्र में 5,14,015 लाख रुपए ऋण दिया गया है, जिसमें माइनॉरिटी कम्युनिटी के 59840 लाख का ऋण दिया गया है।*

बैठक में सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बैंक समन्वयक/क्षेत्रीय प्रबंधक महीने में कम से कम एक बार आरसेटी का भ्रमण कर योग प्रशिक्षणार्थियों को ऋण आवेदन स्वीकृत कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करें, जिससे जिले का कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्र के ऋण प्रवाह में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके।

बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता,अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, भारतीय रिर्जव बैंक के प्रतिनिधि मलया रंजन के साथ-साथ आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …