Breaking News

एमआरजेडी कॉलेज में छात्र और छात्र के परिवार से मारपीट करने के विरोध में एमएसयू ने कुलपति का किया पुतला दहन • ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

एमआरजेडी कॉलेज में छात्र और छात्र के परिवार से मारपीट करने के विरोध में एमएसयू ने कुलपति का किया पुतला दहन–

धरनास्थल से विरोध करते हुए कुलपति कार्यालय के पास किया पुतला दहन

 

बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज में छात्र और छात्र के परिवार से कॉलेज प्रशासन के द्वारा मारपीट करने के विरोध में शुक्रवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में कुलपति का पुतला दहन कर विरोध किया गया जिसकी जानकारी देते हुए एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा की जिस तरह से कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र और उसके परिवार को मारा-पीटा गया हैं यह घटना शिक्षा के मंदिर को पूरी तरह से शर्मिंदा करने का काम किया हैं इसमें जो भी लोग दोषी है उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पद से निलंबित किया जाए और तत्काल प्रधानाचार्य को पद से हटाया जाए जिसकी मांग संगठन ने किया हैं बताते चले की गुरुवार को सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा देने एमआरजेडी कॉलेज पहुंचें छात्र अभिषेक कुमार ने एक हादसे में अपनी पैर टूट जाने के कारण अपनी बहन राजनंदनी को साथ में लाये थे जब राजनंदिनी शिक्षक मनीष कुमार को कॉपी जमा करने गयी तों इस पर शिक्षक गुस्सा हो गए और कहने लगे तुम छात्र नहीं हो और उसका बाल पकड़कर उसके साथ सभी के सामने अभद्र व्यवहार करने लगे जिससे दर्जनों छात्र-छात्रा गुस्सा होकर प्रधानाचार्य के पास पहुंचें जहाँ पर कॉलेज के अन्य सदस्य के साथ मिलकर कॉलेज प्रशासन सभी को मारने पीटने लगे छात्र अभिषेक कुमार समेत पूरा परिवार फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं कई अन्य छात्र घायल हैं यह सरासर कॉलेज प्रशासन की गुंडागर्दी हैं यह सब लापरवाही कॉलेज प्रशासन के कारण हुआ हैं छात्र और उसका परिवार कही से दोषी नहीं हैं अगर दोषी होते तों उनको कॉलेज के अंदर प्रवेश ही नहीं दिया जाता संगठन इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं कॉलेज प्रशासन अकसर छात्रों के साथ इस तरह का गुंडागर्दी करने का काम करते हैं छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से पैसा वसूल किया जाता हैं यह लोग कॉलेज को शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि धंधा बना दिया हैं कॉलेज प्रशासन के तानाशाही के खिलाफ संगठन तत्काल कारवाई का मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से कर रहा हैं कहा अब तक कारवाई हो जाना चाहिए था जिसके विरोध में कुलपति का पुतला दहन करने का काम हमने किया हैं अगर मांगो पर कारवाई नहीं होता हैं आगे विशाल छात्र आंदोलन भी किया जाएगा जिसकी जवाब-देहि विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी

पुतला दहन में संगठन के राजेश मंडल, आदित्य मंडल, किशन झा, संदीप सिंह, शुभम कुमार, अमित मिश्रा, तुलसी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, जिज्ञासा सत्संगी, सुमित मांउबेहटिया, मंजू कुमारी, धीरज कुमार, संदीप, सूरज, आदर्श, शुभम, रवि झा, अभिषेक कुमार समेत कई अन्य छात्र नेता उपस्थित थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …