मुखिया महासंघ ने नल-जल योजना की दुर्दशा के खिलाफ जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
दरभंगा जिला मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में योजना को चालू रखने में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की विफलता व इसको धरातल पर सुचारू तरीके से चालू करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के पंचायत द्वारा निर्मित नल-जल योजना को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिगृहित किया गया। अधिग्रहण के दिन से आज तक विभाग द्वारा नल-जल योजना का रखरखाव नहीं किया गया है। जिसके कारण अधिकांश 90% नल जल योजना बंद पड़ा है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा सरकार को गलत सूचना दी जा रही है एवं गलत प्रतिवेदन यह दिया जा रहा है कि अनुरक्षण के भुगतान लंबित रहने के कारण नल-जल बंद है जो पुणतः गलत प्रतिवेदन है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा अनुरक्षण के मानदेय का भुगतान हेतु पीएचईडी को पूर्व में ही राशि आवंटित किया जा चुका है। पुनः सभी प्रखंड के पंचायत को किस मद से अनुरक्षण का भुगतान करें स्पष्ट मंतव्य की आवश्यकता है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि अपने स्तर से जांच कर सरकार को प्रतिवेदित करने एवं पीएचईडी विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। मौके पर सुरेंद्र नारायण यादव अध्यक्ष बहेरी, इफ्तिखार अहमद अध्यक्ष केवटी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal