28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक मनाया जाएगा सतर्कता अभिचेतना सप्ताह
दरभंगा मुख्य सचिव निगरानी विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा सतर्कता अभिचेतना सप्ताह दरभंगा जिला अंतर्गत समाहरणालय दरभंगा के सभी प्रशाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को मनाने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक संपूर्ण राज्य में सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जाएगा।
सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय के कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प निर्धारित 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे निश्चित रूप से लेना सुनिश्चित करेंगे।
• नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
हमारा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।
मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।
• हम प्रतिज्ञा करते हैं कि*- जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा
• , ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूँगा,
• सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा,
• जनहित में कार्य करूँगा,
• अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा।
• भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal
