डीएम ने सतर्कता अभिचेतना की दिलाये प्रतिज्ञा
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा सतर्कता अभिचेतना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत समाहरणालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2024 तक संपूर्ण जिला में सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मियों को प्रतिज्ञा दिलाई।

हमारा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।
हमारा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
इस दिशा में स्वयं को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने तथा रक्षोपाय, सत्यनिष्ठा ढांचा तथा नीति संहिता स्थापित करने के अपने उत्तरदायित्व को हम स्वीकार करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम किसी भी भ्रष्ट आचरण का हिस्सा नहीं है तथा भ्रष्टाचार के दृष्टांतों पर हम अत्यधिक सख्ती से कार्रवाई करते हैं।
हम मानते हैं कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने में तथा अपने कार्यों के सभी पहलुओं में सत्यनिष्ठा ,पारदर्शिता तथा सुशासन के उच्चतम मानक बनाए रखने के लिए एक संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा।
*हम प्रतिज्ञा करते हैं कि*- *हम नीतिपरक पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे।
*हम ना तो रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे,
*हम पारदर्शिता, जिम्मेवारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निगमित सुशासन की प्रतिज्ञा करते हैं।
*हम कार्यों के संचालन में सम्बद्ध कानूनों, नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे।
* हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति संहिता अपनाएंगे,
*हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तव्य के ईमानदार निष्पादन के लिए उनके कार्य से संबंधित नियमों विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनाएंगे।
*हम समस्याओं तथा कपटपूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा सूचना प्रदाता तंत्र उपलब्ध कराएंगे।
*हम संबंधित पक्षों तथा समाज के अधिकारों एवं हितों का समग्र रूप से संरक्षण करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्ता विभाग की जांच कुमार प्रशांत,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्र,स्थापना उप समाहर्ता अमृता कुमारी आदि पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal